mVisa है नई सर्विस
रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी ने mVisa नाम का एक एप्लीकेशन तैयार किया है। जिसे कस्टमर्स अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके अपने वीजा डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड एकाउंट से लिंक करना होगा। एक बार एकाउंट एक्टीवेट हो जाने पर यह एप कंज्यूमर को स्टोर से काई भी सामान खरीदने पर पेमेंट में मदद करेगा। इसके अलावा अपने एकाउंट से ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने में भी हेल्प करेगा। इसके लिए कंपनी ने चार - एक्िसस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई को अपना पार्टनर बनाया है।

कंपनी को हुआ काफी मुनाफा
कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर चार्ल्स शॉर्फ ने बताया कि, यह सर्विस फिलहाल बंगलुरु में ही उपलब्ध हो पाएगी लेकिन जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी इसकी लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। भारत एशिया पैसेगिफक रीजन में ग्रोथ रेट के मामले में टॉप 3 देशों में शामिल है। वैसे कंपनी ने इसे सबसे पहले भारत में शुरु किया है और अब सिंगापुर में इसकी तैयारी की जाएगी। गौरतलब है कि कंपनी यूएस में यह सुविधा पहले से ही प्रोवाइड करा रही है।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk