क्या है VMware सर्विस
VMware एक सॉफ्टवेयर कंपनी है। यह क्लाउड और वर्चुलाइजेशन सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज उपलब्ध कराता है। कंपनी की सर्विस बेसिकली डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर पर ही एक्सेस की जा सकती है। जोकि Microsoft Windows, Linux, और Mac OS X पर आसानी से रन कर सकता है। कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट एरिक फ्रीबर्ग का कहना है कि, VMware पूरी तरह से ड्राइविंग बिजनेस मोबिलिटी को डेटिकेटेड है। हम नए ओएस विंडोज 10 को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। हमारी सर्विस इस ओएस को आसानी से एक्सेस कर सकेगी।

Edge browser

अगर आपने अभी तक विंडोज 10 को अपग्रेड नहीं किया है, तो जल्दी कीजिए। कुछ दिनों पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने कंप्यूटर के लिए इस नए ओएस को लॉन्च कर दिया है। यह पहले से ज्यादा तेज और नए फीचर्स से लैस है। ऐसे में अगर आप इस ओएस के डिफॉल्ट सर्च इंजन को चेंज करना चाहते हैं, तो एक तरीका है....माइक्रोसॉफ्ट के नए ओएस विंडोज 10 को लेकर यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि कंपनी ने अपने कस्टमर्स को निराश नहीं किया और फुल फीचर्स से लैस सुपरफॉस्ट ओएस प्रोवाइड करवाया। यह विंडोज 7 और 8 से कई गुना बेहतर है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें नया वेब ब्राउजर Edge भी उपलब्ध करवाया है। जोकि Internet Explorer से 100 गुना फॉस्ट चलता है। यह डिफॉल्ट ब्राउजर है।

ऐसे किया जाएगा चेंज

माइक्रोसॉफ्ट के नए वेब ब्राउजर Edge में आप डिफॉल्ट सर्च इंजन को चेंज करना चाहते हैं, तो इसका तरीका काफी आसान है। इसके लिए आपको एज सेटिंग में जाकर चेंज सर्च इंजन ऑप्शन पर क्िलक करना होगा। इसके लिए आपको प्रीफर्ड सर्च इंजन के होमपेज में जाना होगा, जिसके बाद एज के टॉप राइट में तीन डॉट दिखाई देंगे। जिसपर आपको क्िलक करना होगा। व्यू एडवांस्ड सेटिंग पर क्िलक करते ही एड्रेस बार का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर एड न्यू पर क्िलक कर दें। इसके बाद आप होमपेज पर नए डिफॉल्ट सर्च इंजन को देख सकते हैं।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk