8 कंपनियां तैनात

मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. साथ ही मिजोरम की एकमात्र विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. चुनावों को शांती से कराने के लिए और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए यहां केंद्रीय अर्धसैनिक बल की 8 कंपनियां तैनात की गई हैं. विधानसाभा चुनाव रांगतुर्जो विधानसभा सीट पर कराया जा रहा है. मिजोरम लोकसभा सीट पर सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

आगे बढ़ाई गई तारीक

मिजोरम में फ्राइडे को लोकसभा और विधानसभा की एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. 1,091,014 की आबादी वाले मिजोरम में से आज करीब 702,189 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 355,954 महिलाएं भी शामिल हैं. इस सीट पर पहले 7 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन गैर सरकारी संगठनों और छात्र संघों द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार को देखते हुए यहां मतदान की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था.

निर्देश जारी किए

मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्रि्वनी कुमार के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने मिजोरम की मौजूदा स्थिति पर विचार करते हुए राज्य की एकमात्र संसदीय सीट पर चुनाव की तारीख बढ़ा कर फ्राइडे कर दिया था. आयोग ने मनडे रात इस संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk