साधारण समारोह में शादी

अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज अकरम ने बुधवार को कराची में कहा, ‘मैंने पिछले सप्ताह लाहौर में एक साधारण समारोह में शनीरा से शादी की. यह मेरे लिए, मेरी पत्नी के लिए और मेरे बच्चों के लिए नई जिंदगी की शुरुआत है.’

अकरम 47 वर्ष के और शनीरा 30 की

47 वर्षीय अकरम ने पिछले माह घुटने के बल बैठकर 30 वर्षीय जन संपर्क सलाहकार शनीरा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद 12 अगस्त को दोनों कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में परिणय सूत्र में बंध गए. अकरम के पिता बीमार हैं और वह अपने बेटे को फिर से शादीशुदा देखना चाहते थे. अकरम की पहली पत्नी हुमा का 25 अक्टूबर, 2009 को निधन हो गया था.

घुटनों के बल बैठकर इस क्रिकेटर ने दिया सुंदरी को शादी का प्रस्‍ताव

शनीरा ने अपना लिया इस्लाम धर्म

पहली पत्नी से उनके दो पुत्र तैमूर और अकबर हैं. शनीरा इस महीने के शुरू में कराची आई थीं. कुछ मौलवियों ने अकरम को बिना शादी किए उनको घर में रखने पर एतराज जताया. उसके बाद आलोचनाओं से बचने के लिए अकरम ने जल्द से जल्द शादी करने को तरजीह दी. खबरों के अनुसार शनीरा ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और वह उर्दू सीख रही हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk