नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस के चलते देश में लगाए गए लॉकडाउन को एक महीना हो गया है। इतने समय तक घर पर रहना सबके लिए आसान नहीं था, मगर पीएम मोदी की अपील पर लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग में उनका साथ देकर घरों में रहना बेहतर समझा। अब लोग एक-एक दिन गिनकर लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे। इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर भी शामिल है। जाफर काफी समय से घर में कैद हैं और उनका कहना है कि लॉकडाउन खुलते ही वह फैमिली को सबसे पहले डिनर पर ले जाएंगे।

जाफर ने ट्वीट कर दी जानकारी

जाफर ने ट्वीट किया, 'जहां तक ​​मेरा सवाल है, लॉकडाउन हटने के बाद, मैं सबसे पहले अपने परिवार को डिनर पर बाहर ले जाना चाहूंगा। और फिर एक घंटे के लिए नेट में बैटिंग करूंगा और जिम जाऊंगा।' बता दें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश में कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी। यह लॉकडाउन पहले 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था और इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया था।

पिछले महीने क्रिकेट को कहा अलविदा

42 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज जाफर ने पिछले महीने ही क्रिकेट को अलविदा कहा था। 31 टेस्ट मैचों में, उन्होंने 11 अर्द्धशतक और पांच शतकों के साथ 34.11 की औसत से 1944 रन बनाए। वह वेस्टइंडीज में दोहरा शतक लगाने वाले कुछ भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने सेंट लूसिया में मेजबान टीम के खिलाफ 212 बनाए थे। वहीं जाफर ने 260 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 314 के उच्चतम स्कोर के साथ 19410 रन बनाए। उनके नाम पर 91 शतक और 57 अर्धशतक हैं। वह 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वह रणजी ट्रॉफी में 12,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने, जो भारत का एक प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk