नई दिल्ली (आईएएनएस)। Weather Update Today : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, बिहार और उत्तराखंड में कहीं छुटपुट तो कहीं मूसलाधार बारिश की आशंका जतायी है। वहीं देश के शेष हिस्सों में अगले एक सप्ताह में कम बारिश हाेने की उम्मीद है। उत्तर पश्चिम भारत में, मौसम का पूर्वानुमान हल्की से मध्यम, छुटपुट से लेकर भारी बारिश की आशंका का संकेत देता है। यह सिलसिला शनिवार तक जारी रहने की उम्मीद है।

उत्तराखंड ही नहीं यूपी में होगी झमाझम बारिश

आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में अगले 24 घंटे तक अधिकांश इलाकों में भारी से भारी बारिश होने के आसार बने हैं। इसके अतिरिक्त, पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में भी बुधवार और शनिवार कुछ इलाकों में बादल छाए रहने के साथ छिटपुट बारिश तो कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। इसके अलवा बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए भी ऐसा ही पूर्वानुमान है।

बिहार में आज भी मूसलाधार बारिश के आसार

वहीं उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो आगामी सप्ताह में उम्मीद से कम बारिश होने के अनुमान है। पूर्वी भारत में कुछ इलाकों में माैसम का मिजाज गुरुवार तक बिगड़ा रह सकता है। बिहार के अधिकांश हिस्सों में आज भी भारी बारिश होने की आशंका है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं।

पूर्वोत्तर भारत में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश

वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में बुधवार को भी अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। वहीं मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत के माैसम की बात करें तो आगामी सप्ताह में इन क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि का स्तर काफी कम होने का अनुमान है।

National News inextlive from India News Desk