गर्मी से परेशान था कोअला  
एक उत्सुक कोअला ने ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड हिल पर जा रहे एक साइकल सवारों के दल को रोका और तेज गर्मी से परेशान हो कर सूखते गले को तर करने के लिए पानी पिलाने की मांग की। इन साइकिल सवारों ने कुछ तस्वीरे सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की हैं जिसमें से एक में मासूम दिखता धानी रंग का ये प्राणी एक साइकिल सवार की साइकिल के पहिए पर चढ़ा हुआ है और उसकी बोतल से पानी पी रहा है।

नया नहीं है नजारा
इस बारे में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के जीव बचाव संगठन के सदस्यों का कहना है की ये कोई अनोखा दृश्य नहीं है। कोअला ऐसा वन्य जीव है जो मनुष्य पर बेहद यकीन करता है और उनसे काफी दोस्ताना रवैया रखता है। साथ ही वो उसकी सूंघने की ताकत काफी तेज होती है और वो खुश्बू से पहचान लेता है कि पानी कहां पर है। अपनी इन दोनों विशेषताओं के चलते वो पानी के लिए अक्सर रास्ते से गुजरते लोगों की मदद ले लेता है। 

Koala

गर्मी में अक्सर परेशान हो जाते हैं जानवर
इस मौसम में ऑस्ट्रेलिया में गर्मी पड़ने लगती है जिसके चलते जानवर अक्सर प्यास से परेशान हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस प्यारे से काअला के साथ हुआ था और आगे भी ऐसे दृश्य देखने को मिल सकते हैं। साइकिल सवारों ने आगे रवाना होने के पहले वन्य प्राणी रक्षकों को काअला के बारे में खबर दी और उनके वहां पहुंचने के बाद वे वहां से चल दिए।

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk