जब क्रूर पहलवान बने विनम्र शिष्य
अखाड़े में अपने घातक दावों से विरोधी को धूल चटा कर उन्हें मरणासन्न स्थिति में पहुंचाने वाले विश्व के कई मशहूर डब्ल्युडब्ल्युई रेसलर WWE लाइव इंडिया के लिए दिल्ली में इकठ्ठे हुए हैं। यही रेसलर जब इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से मिले दो बेहद खुश नजर आये। इस मौके पर जब सहवाग ने उन्हें क्रिकेट के गुर सिखाने शुरू करे तो उन्होंने विनम्र शिष्यों की तरह डनहें सीखने की कोशिश भी की। प्रमुख रूप से डब्ल्यू डब्ल्यूई की दिवास चैंपियन चार्लोट और WWE के सुपर स्टार डॉल्फ जिगलर ने सहवाग के साथ क्रिकेट खेलने का मजा लिया। वैसे डॉल्फ और चार्लोट अमेरिका में बेसबॉल और साफ्टबॉल खेल चुके हैं। 

Sehwag with WWE players

सहवाग के दोनों बेटे भी थे साथ
इस मौके पर सहवाग के दोनों बेटे आर्य वीर और वेदांत भी मौजूद थे। जहां सहवाग ने हाथ में गेंद लेकर इन रेसलरों को इस खेल के बारे में बताया वहीं डॉल्फ ने उनके बेटे को गेंदबाजी कर के भी दिखायी। हांलाकि चार्लोट ने बल्लेबाजी करने का ही आनंद लिया। ये प्रतियोगिता शुक्रवार औश्र शनिवार दो दिन के लिए ही है।


inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk