बॉलीवुड में सिर्फ़ दो फ़िल्म पुरानी नरगिस फ़ख़री ने अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्म 'शौकीन' से ख़ुद को अलग कर लिया है. दरअसल नरगिस एक हॉलीवुड फ़िल्म में काम करने वाली हैं और इस वजह से उनके पास अक्षय के साथ काम करने के लिए डेट्स नहीं हैं. साल 2011 में 'रॉकस्टार' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली नरगिस जल्द ही वरुण धवन के साथ फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' में दिखेंगीं. सूत्रों के मुताबिक़ नरगिस के इस फ़ैसले से अक्षय कुमार बेहद नाराज़ हैं. अब नरगिस जो रोल करने वाली थीं उसके लिए श्रद्धा कपूर से बात चल रही है.Deepika Padukone

'शौकीन' 1982 में रिलीज़ हुई बासु चटर्जी की सुपरहिट फ़िल्म शौकीन का रीमेक है. ओरिजिनल फ़िल्म में अशोक कुमार, उत्पल दत्त और एके हंगल के साथ मिथुन चक्रवर्ती और रति अग्निहोत्री ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं.

आशुतोष को दीपिका-कटरीना की न

'लगान' और 'जोधा अकबर' जैसी ऐतिहासिक फ़िल्में बनाने के बाद अब निर्देशक आशुतोष गोवारीकर पुरानी सभ्यता मोहन-जोदड़ो पर फ़िल्म बनाने की योजना बना रहे हैं लेकिन उन्हें इसके लिए अब तक कोई हीरोइन नहीं मिल पाई है. उनकी पहली पसंद दीपिका पादुकोण थीं लेकिन उन्होंने फ़िल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. इसके बाद आशुतोष, कटरीना कैफ़ के पास गए पर उन्होंने भी फ़िल्म में काम करने से इनकार कर दिया.

Alia Bhatt

आलिया के नकली फ़ेसबुक पेज

 आलिया भट्ट ने ट्विटर पर अपने सभी प्रसंशकों को आगाह किया है कि उनके नाम पर बने सारे फ़ेसबुक पेज नकली हैं और उनमें दिए गए स्टेटस अपडेट्स पर वो कतई भरोसा न करें. दरअसल, आलिया के एक ऐसे ही फ़ेसबुक पेज पर लिखा था कि वो इस पेज को मैनेज करने वाले प्रोडक्शन को धन्यवाद देती हैं जिसके बाद उनकी बड़ी बहन पूजा भट्ट ने इस बारे में उन्हें आगाह किया. तब आलिया ने इस बारे में अपने प्रशंसकों को बताया कि उनका अपना कोई फ़ेसबुक पेज नहीं है.

International News inextlive from World News Desk