क्या है जानकारी
जेट ईंधन की कीमतों के बारे में बात करें तो दिल्ली में एटीएफ का दाम 3,849.97 रुपए प्रति किलोलीटर, मतलब 8.2 प्रतिशत बढ़ कर 50,363 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है. इसको लेकर रविवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने इस बात की घोषणा की है. इस संबंध में यह भी बताया गया है कि इस बढ़ोतरी से पहले अगस्त से एटीएफ कीमतों में कुल सात बार कटौती की गई. इससे पहले आखिरी बार एक फरवरी को एटीएफ की कीमत 11.27 प्रतिशत या 5,909.9 रुपये प्रति किलोलीटर कम की गई थी. अब आज हुई इसकी कीमतों की वृद्धि से पहले अगस्त 2014 से एटीएफ कीमतों में सात बार में 33 प्रतिशत या 23,648.73 रुपये की कटौती की गई थी.

किसी एयरलाइंस ने नहीं दी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि आज की बढ़ोतरी के बावजूद अभी भी जेट ईंधन की कीमत फरवरी 2011 के बाद से सबसे निचले स्तर पर है. यहां यह भी गौर करना जरूरी है कि किसी एअरलाइन की परिचालन लागत में एटीएफ का हिस्सा 40 प्रतिशत तक बैठता है. वहीं दूसरी ओर एटीएफ कीमतों में हुई वृद्धि पर तुरंत किसी एयरलाइन से कोई प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी है.

एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में कैसे हुआ परिवर्तन  
इसके साथ ही पेट्रोलियम कंपनियों ने दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी या रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी है. इसकी कीमत को पांच रुपये तक बढ़ाकर अब 610 रुपये कर दिया गया है. इसी के साथ सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत दिल्ली में 417 रुपये है. इससे पहले की बात करें तो एक फरवरी को 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 103.5 रुपये कम किए गए थे.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk