पी चिदंबरम ने अपने बजट में वुमेन का खास ख्याल रखा है. इस बजट में चिदंबरम ने वुमेन को सेप्रेट बैंक की सौगात दी है. इस साल अक्टूबर तक उनके लिए अलग बैंक खुलेगा. इस बैंक की खास बात होगी कि इसमें केवल वुमेन के ही अकाउंट खुलेंगे. इसके अलावा इस बैंक में एम्पलॉई भी वुमेन ही होंगी. वुमेन बैंक के लिए 10,000 करोड़ रुपए का बजट पास किए गए हैं.

1 लाख की ज्वेलरी पर कस्टम ड्यूटी नहीं

अब वुमेन को 1 लाख रुपए तक की गोल्ड ज्वेलरी पर कस्टम ड्यूटी नहीं देनी होगी. अब अगर कोई वुमेन किसी दूसरे देश से 1 लाख रुपए तक की गोल्ड ज्वेलरी इंडिया लाती है तो उसे कोई भी टैक्स नहीं देना होगा. पहले ज्वेलरी पर टैक्स लगता था.

वुमेन डेवलेपमेंट के लिए 97000 करोड़

पी चिदंबरम के बजट में वुमेन डेवलेपमेंट को खास तवज्जो दी गई है. वुमेन डेवलेपमेंट के लिए 97000 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है. यानिकि इस बजट से वुमेंस के लिए कुछ नए प्रोजेक्ट शुरू किए जा सकते हैं. महिलाओं की सेफ्टी और इंपावरमेंट के लिए निर्भया फंड की शुरुआत की गई है. जिसके लिए 1000 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है.

National News inextlive from India News Desk