आज खत्म होगा यमन ऑपरेशन

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है हिंसाग्रस्त यमन से लगभग सभी भारतीय नागरिकों को निकालने का काम आज शाम तक पूरा हो जाएगा. इस काम के लिए भारत से विमान और जहाज भेजे गए हैं. अब तक सैकड़ों भारतीय नागरिक सुरक्षित स्वदेश लौट चुके हैं. इस ऑपरेशन में भारत ने चार युद्धक नेवल शिप्स के साथ-साथ एक 180 सीटर एयरबस ए320 विमान को तैनात किया था. इसके अलावा सी 17 ग्लोबमास्टर विमान नामक विमान को भी इस ऑपरेशन में लगाया गया था. मोदी सरकार ने इस ऑपरेशन की चुनौतियों को समझते हुए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह को भी जिब्रुती भेजा था. यमन के पड़ोसी मुल्क जिब्रुती से भारतीयों को धीरे-धीरे भारत लाया जा रहा है. भारत सरकार ने यमन में हिंसा शुरू होते ही कहा था कि जो भी भारतीय स्वदेश लौटना चाहते हैं उन्हें हम वापस लाएंगे.

विदेशियों को भी निकाला बाहर

भारतीय सुरक्षाबलों ने हिंसाग्रस्त यमन में 'ऑपरेशन राहत' के तहत विदेशियों की ओर भी मदद का हाथ बढ़ाया. भारतीय जहाजों और विमानों की मदद से भारतीयों के साथ-साथ कई विदेशी लोगों को भी वहां से निकाला गया है. इनमें कई पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं. ज्ञात हो कि अमेरिका, बांग्लादेश, ईराक समेत 26 अन्य देशों ने भारत से उनके नागरिकों को बाहर निकालने की रिक्वेस्ट की है. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से ऐसी कोई रिक्वेस्ट प्राप्त नहीं हुई है. इसके बावजूद भारतीय सुरक्षा बलों ने पाक नागरिकों को बाहर निकाला है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk