लाखों का माल हुआ बरामद
9 नवंबर को पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के टी स्टेट और 21 अक्टूबर को थाना नेहरू कॉलोनी के शांति विहार में हुई लाखों की चोरी को पुलिस ने वर्क आउट कर लिया है. दोनों ही स्थान पर वारदात को उस समय अंजाम दिया गया था जब घर में ताला लगा हुआ था. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया सुधीर साहनी निवासी सेंगवारा, जिला मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है. वह इन दिनों सिटी के खुड़बुड़ा मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर किराए पर रह रहा था. मकान मालिक ने किराएदार का वेरिफिकेशन नही कराया था, जिसके चलते पुलिस उस पर भी कानूनी कार्रवाई करने जा रही है. आरोपी की निशानदेही पर करीब तीन लाख की ज्वेलरी बरामद की गई.

आसान नही था पकडऩा  
दरअसल, पटेल नगर पुलिस ने जिस शातिर चोर को गिरफ्तार किया उसे पकड़ पाना मुश्किल था. इसके पीछे वजह यह थी कि, सुधीर साहनी अकेले ही वारदात को अंजाम देता था. इसके अलावा उसने कभी भी मोबाइल फोन का यूज नहीं किया. उसे पता था मोबाइल फोन के जरिए पुलिस उस तक पहुंच सकती है और साथी की एक गलती से भी वह फंस सकता है. दोनों वारदात को अंजाम देने के बाद वह सिटी में खुलेआम घूम रहा था. हालांकि, इस दौरान उससे एक गलती हो गई और पुलिस ने उसे धर दबोचा.

जुआ और सट्टे ने पहुंचाया जेल
चोरी में मिले कुछ माल को बेचकर सुधीर इन दिनों जमकर जुआ खेल रहा था. इसके अलावा उसने कुछ रकम सट्टे पर भी लगा रखी थी. इसकी सूचना मुखबिर द्वारा पटेल नगर पुलिस तक पहुंच गई. कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति द्वारा जुआ और सट्टा पर दिल खोलकर रकम लगाने की खबर मिलते ही पुलिस ने उसकी हर गतिविधि पर नजर रखना शुरू कर दी. हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस ने उस पर सख्ती की तो आरोपी ने सारा राज उगल कर रख दिया. चोरी के दो बड़े केस को वर्क आउट करने वाली टीम में पटेल नगर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल अनूप मिश्रा, अरशद, मनोज  के साथ नेहरू कालोनी थाने के दरोगा जीवन रावत व कांस्टेबल विकास शामिल थे.