लखनऊ (आईएएनएस)। कोरोना वायरस संकटऔर लाॅकडाउन के बीच यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करने के लिए शराब, पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार सरकार शराब के जरिए 2,350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त उत्पादन करेगी। वहीं पेट्रोल और डीजल पर वैट में वृद्धि के माध्यम से 2,070 करोड़ रुपये का राज्स्व प्राप्त करेगी। ये संशोधित दरें बुधवार आधी रात से लागू होंगी।

डीजल की कीमतें 63.86 रुपये प्रति लीटर

वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर बढ़ेंगी, जबकि डीजल की कीमतें एक रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगी। राज्य में पेट्रोल अब 73.91 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमतें 63.86 रुपये प्रति लीटर होगी।शराब कैटेगरी में, 180 मिलीलीटर की बोतलों की कीमत10 रुपये, 500 मिलीलीटर की बोतलों की कीमत 20 रुपये और इससे उपर की प्रति बोतल की कीमत30 रुपये बढ़ाई गई है। इसके अलावा ऊंचे ब्रांड इंपोर्टेड शराब पर 180 एमएल तक 100 रुपये, 180 से 500 एमएल तक 200 रुपये और 500 एम एल से ऊपर 400 रुपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है।

80,020 लीटर अवैध शराब जब्त हुई

वित्त मंत्री ने कहा कि शराब की दुकानें इसलिए खोली गईं क्योंकि राज्य में अवैध शराब का कारोबार शुरू हो गया था और शराब की वजह से होने वाली मौतों को रोकना जरूरी था। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान 80,020 लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी और 499 दुकानों को सील कर दिया गया था। इस दाैरान गिरफ्तार लोगों की संख्या 3627 थी। सोमवार को खुली हुई शराब की बिक्री में भारी भीड़ देखी गई और बिक्री ने पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बीते सोमवार से शराब की दुकानें खुल गई हैं।

National News inextlive from India News Desk