मुंबई (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) के बॉन्ड की लिस्टिंग में मुंबई के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बेल बजाकर इसका शुभारंभ किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इससे प्रदेश की राजधानी का विकास काफी तेजी से होगा। इसके अलावा यूपी उत्तर भारत में अब तक किसी नगरीय निकाय का म्युनिसिपल बॉण्ड जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है। सीएम योगी कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, भारत की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला मुंबई शहर आज उत्तर प्रदेश की गौरवशाली विकास यात्रा का साक्षी बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड के लिस्टिंग कार्यक्रम में शामिल होकर इसे हरी झंडी दिखाएंगे।


अक्षय कुमार ने सीएम योगी से की बात
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्दार्थ नाथ सिंह, आशुतोष टंडन और अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना विभाग) नवनीत सहगल ने मंगलवार को बीएसई का दौरा कर यहां की तैयारियाें का जायजा लिया। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में फिल्म शूट की अपार संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए शहर के एक होटल में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यूपी के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने यूपी में फिल्म की शूटिंग के लिए अनगिनत संभावनाओं के बारे में 'केसरी' अभिनेता से बात की।

National News inextlive from India News Desk