नई दिल्ली (आईएएनएस)। खेल के मैदान में एक-दूसरे के धुर-विरोधी भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर्स कोरोना संकट में एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। देश ही नहीं पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने काफी कहर बरपा रखा है। ऐसे में हर देश के खिलाड़ी जितना हो सके, उतनी मदद कर रहे। भारत में जहां सचिन से लेकर कोहली तक कई क्रिकेटर्स ने अपना सहयोग दिया है। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पूर्व क्रिकेटर्स शाहिद अफरीदी ने जरूरतमंदों की सहायता का जिम्मा उठाया है। उनके इस नेक काम की भारतीय क्रिकेटर्स हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने भी तारीफ की है।

युवी ने ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो

युवी ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, 'जिसमें वह कहते हैं कि पाकिस्तान में कोरोना से लडऩे के लिए अफरीदी काफी मदद कर रहे। अफरीदी की फाउंडेशन गरीबों की हरसंभव सहायता कर रही, आप भी करें। इस पोस्ट के साथ युवी ने लिखा, 'मैं कोविड 19 के खिलाफ इस नेक पहल में शाहिद अफरीदी और उनकी फाउंडेशन का समर्थन कर रहा हूं। आप भी दान करें।' इससे पहले हरभजन सिंह ने उन मूल्यवान सामाजिक कार्यों के लिए अफरीदी की प्रशंसा की थी। अफरीदी ने जरूरतमंदों को कीटाणुनाशक साबुन, सामग्री और भोजन दान किया।

भज्जी ने भी अफरीदी की तारीफ की

हरभजन ने अफरीदी के हाव-भाव की प्रशंसा की और कहा: "मानवता के लिए महान काम शाहिद अफरीदी। भगवान हम सभी को आशीर्वाद दें ... आपके लिए और अधिक शक्ति ... दुनिया की भलाई के लिए प्रार्थना - नानक नाम।' पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने अपनी डॉक्टर पत्नी और बाकी बिरादरी के लोगों को असली हीरो होने के लिए धन्यवाद दिया। ट्विटर पर वकार ने लिखा," डरावना एहसास जब मेरी पत्नी सुबह अस्पताल के लिए रवाना होती है। जब वह लौटती है तब भी बहुत संतुष्ट होती है .. मैं कह सकता हूँ कि मेरी पत्नी एक हीरो है ..।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk