GORAKHPUR: गोरखपुर में मंगलवार को 10 और कोरोना के नए केस सामने आए। इसे लेकर गोरखपुर में रात 11 बजे तक 114 कोरोना के केस हो चुके हैं। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि मंगलवार को 10 केस में पांच बांसगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांवों से हैं। जबकि, पाली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव से दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि अब तक 25 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। सात की मौत हो चुकी है। 82 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट करा दिया गया है।

85 सैंपल की आई रिपोर्ट

सीएमओ ने बताया कि बेलघाट से चार व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया था। सभी केस पॉजिटिव आए। उन्होंने बताया कि 85 सैंपल लिए गए थे। इसमें 10 केस पॉजिटिव आए। सभी मरीजों को रेलवे के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट करा दिया गया है।

फैक्ट फिगर

अब तक 25 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज

गोरखपुर में रात 11 बजे तक 114 केस

82 मरीजों को बीआरडी व रेलवे के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट करा दिया गया

यहां के नए केस

भौरोपुर 01

धोबौली 01

जिगिना 01

बरहीपुरवा 02

नेवास पाली 02

पीपीगंज 01

सिकरीगंज 01

भरपुरवा 01

गोरखपुर में कोरोना के 10 नए केस आए हैं। अब तक 25 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि, सात की मौत हो चुकी है।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ