मसीह ने सुनाई आतंक की कहानी

इराक से लौटे मसीह ने कहा कि हम करीब 40 भारतीय और 50 बांग्लादेशी थे. मसीह को इराक के इरबिल शहर से 40 भारतीयों के साथ अगवा किया गया था. गौरतलब है कि भारत सरकार को जानकारी थी कि 40 लोग बंधक हैं. यह मामला संसद में भी उठा था. मसीह के मुताबिक उसकी आंखों के सामने 39 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसने बताया कि वह उनमे अकेला जीवित भारतीय है जो उनकी कैद से बचकर वापस आया है.

विदेशमंत्री ने कहा सभी भारतीय जिंदा

मसीह के बयान पर असहमति जाहिर करते हुए कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हमारे पास 8 सूत्रों से जानकारी मिली है. इसके मुताबिक इराक में फंसे हुए भारतीय जिन्दा हैं. सुषमा ने कहा कि मुझे मसीह के बयान पर विश्वास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि वहां फंसे सभी भारतीय परिवार से मेरी बात हुई है. विदेश मंत्री ने कहा कि इराक में जो भी भारतीय फंसे हैं हम उनकी लगातार खोज कर रहे हैं. इस मामले में कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मसले पर सरकार स्थिति स्पष्ट करे.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk