Why is it unique?Asus tranformer prime TF201 1B014

इस टैब मे΄ वल्र्ड का पहला क्वॉड कोर प्रोसेसर NVIDIA ट्रेग्रा 3 का यूज किया गया है जिसकी वजह से आप इसपर हाई स्पीड ब्राउजिंग के मजे तो ले ही सकेंगे साथ ही आप इसपर 1080p HD वीडियोज भी आसानी से प्ले कर सकते है΄.

Entertainment powerhouse

इस टैब में एंड्रायड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज किया गया है. आप इसमें अनलिमिटेड एप्लीकेशन स्टोर कर सकते है. यह एप्लीकेशंस आ एंड्राइड मार्केट से ईजली डाउनलोड कर सकते हैं. इस बात में शायद किसी को शक नहीं होगा कि मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस वाला यह टैब एक एंटरटेनमेंट पॉवरहाउस है.

Some add-ons

इस टैब मे΄ आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ मिलेगा, जो आपके पर्सनल और लविंग मोमेंट्स को कैच करने के लिए काफी है. साथ ही आपको इसमें 1.2 मेगापिक्सल का एक सेकेंड्री कैमरा भी मिलेगा जिसके थू्र आप वीडियो चैटिंग के मजे उठा सकते हैं. इसमें लेटेस्ट म्यूजिक एन्हैंसमेंट टेक्नोलोजी का यूज किया गया है जो म्यूजिक सुनने के एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ा देती है. इस टैब पर फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स एक्सेस करने का भी अलग ही मजा है.

Price: 48,510 (approx.)