सड़क गरीबों के बाप की नहीं

6 मई को हिट एंड रन केस में सलमान को 5 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनके समर्थन में बयान आने शुरू हो गए थे. इस सिलसिले में सोशल मीडिया पर भी बड़ी हस्ितयों के बयान आ रहे थे. ऐसे में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने ट्वीटर पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसको लेकर चौतरफा विरोध शुरू हो गया था. यहां तक कई सेलिब्रेटीज ने भी उनके इस बयान की निंदा की है. जी हां सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने गरीबो का मजाक उडाते हुए कहा था कि 'कुत्ते की तरह सड़क पर सोने वाले कुत्ते की मौत ही मरेंगे. यह सड़क गरीबों के बाप की नहीं है. इतना ही नहीं अभिजीत ने यह भी कहा कि मैं कई सालों तक बेघर रहा हूं, लेकिन कभी भी रोड पर नहीं सोया.

वह गरीबों के बडे हमदर्द

चारों तरफ बढ़ते विरोध को देखते हुए अभिजीत ने माफी मांग ली है. ऐसे में अब अभिजीत भट्टाचार्य का कहना है कि मुझे अपने ट्वीट के लिए खेद है. यइ दौरान उनका यह भी कहना है कि वह गरीबों के बडे हमदर्द हैं. वह उनकी दिल से इज्जत करते हैं. गौरतलब है कि 6 मई को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को हिट एंड एन के मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी. जिसे सुनते ही सलमान के करीबी और समर्थक परेशान हो गए थे. ऐसे में जब सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया आने लगी तभी अभिजीत ने यह टिप्पणी की थी. बतातें चले इस मामले में 13 साल बाद फैसला सुनाया गया था. हालांकि अब एक बार फिर सलमान जमानत मिलने से जेल जाने से बच गए हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk