मालवाहक जहाज चित्रांगदा गंगा में असंतुलित होने से रात के अंधेरे में अवैध फेरी की पोल खुल गई है। दरअसल, झारखंड के साहिबगंज स्थित गंगा घाट से कटिहार के मनिहारी घाट के लिए आ रहे एक मालवाहक जलयान असंतुलित होने से गुरुवार की देर रात पत्थर गिट्टी से लदे 8 ट्रक नदी में डूब गए। जिसमें चार लोग लापता हो गए। घटना साहिबगंज और मनिहारी के बीच समदा के पास की बताई गई है। बड़ी वजह साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा नदी में फेरी सेवा संचालन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी किया जाना भी बताया जाता है।
8 ओवरलोडेड ट्रक डूबे
जहाज से ले जाए जा रहे 8 ओवरलोडेड ट्रक गंगा नदी में गिर गए। हादसे में ट्रक चालक, उप चालक सहित चार लोगों के लापता होने की सूचना है। लापता लोगों में कटिहार जिले के फुलडोभी निवासी ट्रक चालक राजू यादव व बंगाल के हरिश्चन्द्रपुर निवासी विक्की महलदार शामिल हैं। ट्रक चालक राजू यादव के भाई ने किसी तरह तैरकर जान बचाई।
10 दिन पहले ही हुई है बंदोबस्ती
10 दिन पूर्व ही फेरी सेवा की बंदोबस्ती साहिबगंज की नाव परिचालन सहयोग समिति के नाम 8.52 करोड़ में की गई थी। वर्ष 2022-23 व 23- 24 के लिए यह बंदोबस्ती एक अप्रैल से प्रभावी होगी। फिलहाल पिछले वर्ष साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा की गई बंदोबस्ती के आधार पर यात्री व मालवाहक जलयान का परिचालन किया जा रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में 22 लाख में इसकी बंदोबस्ती की गई थी। फेरी सेवा के संचालन को लेकर आसपास के दियारा में सक्रिय अपराधियों के बीच झड़प होती रहती है।
जांच के लिए बनी 5 सदस्यीय कमेटी
जहाज, हाईवा के कागजात, स्टोन चिप्स आदि की जांच को साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपर समाहर्ता प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है। एसडीओ मिथिलेश झा, डीटीओ संतोष गर्ग, डीएमओ विभूति कुमार व एसडीपीओ राजेंद्र दुबे शामिल हैं।
फिटनेस जांच के लिए लिखा पत्र
उधर, डीसी ने जहाज की फिटनेस जांच के लिए राज्य के परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा है। डीसी रामनिवास यादव ने बताया कि जहाज शाम में समदा घाट से खुला था। कुछ ही दूर चलने पर जहाज में खराबी आ गई। क्रू मैंबर ठीक करने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच हादसा हुआ।

लापता की खोज में जुटी एनडीआरएफ
लापता में कटिहार जिले के फुलडोभी निवासी ट्रक चालक राजू यादव व बंगाल के हरिश्चंद्रपुर निवासी विक्की महलदार शामिल हैं। ट्रक चालक राजू यादव के भाई ने किसी तरह तैरकर जान बचाई। मनिहारी व साहिबगंज पुलिस पहुंची। लापता लोगों की खोजबीन में एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है।

साहिबगंज प्रशासन से संपर्क में हैं
कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 व 23-24 के लिए की गई बंदोबस्ती एक अप्रैल से प्रभावी होगी। फिलहाल फेरी सेवा का परिचालन साहिबगंज जिला प्रशासन की देखरेख में किया जा रहा है। घटना में तीन लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। तैर कर गंगा तट पर सुरक्षित पहुंचे लोगों का प्राथमिक उपचार कराया गया है। घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन झारांड के साहिबगंज जिला प्रशासन के संपर्क में है।

जारी है मामले की जांच
कटिहार के जिला परिवहन पदाधिकारी मु। अतहर ने कहा कि यह घटना झारखंड के साहिबगंज जिले में हुई है। परिचालित मालवाहक जलयान बंगाल से रजिस्टर्ड था। गंगा नदी के बीच जलयान के अनियंत्रित होने के मामले की जांच साहिबगंज मुफस्सिल थाना व साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा जारी है।