- दिल्ली में राष्ट्रपति करेंगे आठ शिक्षकों को सम्मानित

- पटना में सीएम 11 शिक्षकों को देंगे पुरस्कार

PATNA: शिक्षक दिवस पर सोमवार को बिहार के क्9 शिक्षक राष्ट्रपति और सीएम के हाथों सम्मानित होंगे। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दिल्ली के विज्ञान भवन में बिहार के आठ शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। वही श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में सीएम नीतीश कुमार क्क् शिक्षकों को पुरस्कार देंगे। दिल्ली में शिक्षकों को पचास हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। दिल्ली से लौटने पर इन शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से पन्द्रह हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। राजकीय पुरस्कार में क्क् शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से तीस हजार रुपए, शॉल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

इन शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी प्राथमिक शिक्षा में योगदान के लिए मध्य विद्यालय महेंद्रपुर, पूर्णिया के प्रिंसिपल प्राण मोहन झा, माध्यमिक विद्यालय, सोनबरसा के प्रिंसिपल राजकिशोर राउत, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रिविलगंज, सारण के सहायक शिक्षक विनय दुबे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गड़खा, सारण के प्रिंसिपल सारंगधर सिंह और राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, घोड़ासहन, पूर्वी चंपारण के प्रिंसिपल कृष्णा उपाध्याय को सम्मान देंगे। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा के लिए डॉ। मीना कुमारी सहायक शिक्षक दरोगा प्रसाद राय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटना, जगदीश प्रसाद गुप्ता, प्रिंसिपल सर्वोदय उच्च विद्यालय लालबाग, दरभंगा और डॉ। जवाहर लाल देव, प्रिंसिपल गांधी हाईस्कूल, न्यू कॉलोनी, कटिहार को राष्ट्रीय पुरस्कार देंगे।

इन्हें मिलेगा राजकीय सम्मान

पटना में शिक्षक दिवस समारोह में सीएम नीतीश कुमार प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगे। राजकीयकृत आदर्श विपिन मध्य विद्यालय, बेतिया, पश्चिम चंपारण के प्रिंसिपल रमाशंकर गिरि, राजकीय मध्य विद्यालय, भवप्रसाद, डुमरा, सीतामढ़ी के प्रिंसिपल ज्ञानव‌र्द्धन कंठ, आदर्श मध्य विद्यालय, बड़हराकोठी, पूर्णिया के प्रभारी प्रिंसिपल विजेंद्र सिंह, राजकीय मध्य विद्यालय, बिहहीमा बाजार, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर के सहायक शिक्षक डॉ। मनोज कुमार और प्राथमिक विद्यालय कायमगंज, मखदुमपुर, जहानाबाद के प्रिंसिपल अरविंद कुमार को सम्मानित करेंगे। साथ ही माध्यमिक और प्लस टू स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बलदेव अयोध्या अंतिम प्रवेशिका प्लस टू विद्यालय, बाराचकिया, पूर्वी चंपारण के प्रभारी प्रिंसिपल काशीनाथ त्रिपाठी, प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांदी, रजीगंज, पूर्णिया के प्रिंसिपल संजय मिश्र, फिलिफ हाईस्कूल बरियारपुर, मुंगेर के प्रिंसिपल नंदकिशोर सिंह, राजकीयकृत बबूजन विशेश्वर बालिका हाईस्कूल सुपौल की सहायक शिक्षक नीतू सिंह, मुखर्जी सेमिनरी विद्यालय (उच्च माध्यमिक) मुजफ्फरपुर की प्रिंसिपल डॉ। इला सिन्हा, और डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कॉलेज, सिवान की प्रिंसिपल आशा कुमारी को राजकीय पुरस्कार देंगे।