पटना (ब्यूरो)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। पटना जोन में बिहार से 12वीं की परीक्षा में 55,969 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 50,629 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। 12वीं में पटना जोन में बिहार के 90.46 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे हैं। इनमें 18,774 छात्राएं एवं 31,855 छात्र हैं। झारखंड के 38,570 परीक्षार्थियों में से 35,596 को सफलता मिली है। यह 92.29 प्रतिशत है। पटना जोन से जवाहर नवोदय विद्यालय के 98.36 प्रतिशत एवं केंद्रीय विद्यालयों के 97.89 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। 10वीं की परीक्षा में बिहार से कुल 1,68,161 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 1,58,950 परीक्षार्थी सफल रहे। इस तरह 98.20 प्रतिशत सफल रहे।

डिजीलाकर से मिली जानकारी
लंबी प्रतीक्षा के बाद सीबीएसई ने जैसे ही परिणाम घोषित किया, परीक्षार्थियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। पूर्वाह्न 10 बजे 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परिणाम स्कूलों में भेजने से पहले बोर्ड ने डिजीलाकर में डाल दिया। डिजीलाकर के माध्यम से परीक्षार्थियों को अपने प्रदर्शन की जानकारी हुई। बाद में विद्यालयों को भी परिणाम भेज दिया गया।

30 व 70 परसेंट वेटेज
सीबीएसई ने टर्म वन की परीक्षा का 30 प्रतिशत एवं टर्म टू की परीक्षा का 70 प्रतिशत वेेटेज दिया है। बोर्ड का कहना है कि विभिन्न कमेटियों की रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। टर्म वन की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर ली गई थी, जबकि टर्म टू की परीक्षा में लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गए थे।