पटना ब्‍यूरो। एडिफाई स्कूल परिसर में साहित्यिक प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पांचवी क्लास तक के स्टडेंट्स ने हिस्सा लिया। स्टूडेंट्स ने मनमोहक कविताओं और छंदों की प्रस्तुति पूरा सभागार मंत्रमुग्ध हो गया.भाषा और रचनात्मक अभिव्यक्ति के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में विषयों और शैलियों की एक विविध श्रृंखला देखी गई, जो युवा प्रतिभागियों के अद्वितीय दृष्टिकोण और कल्पनाओं को दर्शाती है। मित्रता और प्रकृति पर हृदयस्पर्शी छंदों से लेकर सामाजिक मुद्दों पर विचारोत्तेजक कविताओं को श्रोताओं ने खूब सराहा।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन सम्मानित सदस्यों का पैनल के द्वारा किया गया।

मौके पर एडिफाई स्कूल पटना के प्रिंसिपल रवि राज ने कहा कविता प्रतियोगिता के आयोजित होने से

स्टूडेंट्स में भाषा प्रेम बढ़ेगा।