पटना (ब्यूरो)। अगमकुआं थाना अन्तर्गत बैरिया बस स्टैंड के सामने पहाड़ी और रानीपुर मौजा क्षेत्र में पटना मेट्रो यार्ड के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध करते हुए शनिवार को किसानों ने अर्धनग्न होकर खेत में प्रदर्शन किया।

लगाए सरकार विरोधी नारे

उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए.किसान अरुण कुमार, साहिल कुमार, जय प्रकाश, राजू, विजय कुमार मेहता, जोगेश्वर समेत अन्य ने कहा कि खेतों को जबरन कोड़ा जा रहा है। करीब तीन एकड़ खेत में लगी प्याज की फसल को बुलडोजर लगा कर रौंद दिया गया। किसानों ने कहा कि अपने खेत में तथा पट्टा पर लिए गए सैकड़ों एकड़ खेत में किसानों ने प्याज की फसल लगायी है। कर्ज लेकर किसानों ने करोड़ों की पूंजी खेती में लगायी है तथा मकान बनाया है। मेट्रो के यार्ड निर्माण के लिए खेतों में मिट्टी भरने के लिए अधिकारी बार-बार पहुंच रहे हैं। किसानों ने कहा कि उन्हें और भूस्वामी को किसी तरह की नोटिस मिली है न ही मुआवजा। किसान अपनी जान दे देंगे लेकिन किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे। पट्टा पर प्याज उपजा रहे किसानों ने डेढ़ महीना की मोहलत दिए जाने की मांग की ताकि खेती में लगी पूंजी फसल बेचकर निकाली जा सके। किसानों तथा क्षेत्र के प्रभावित लोगों ने भूमि अधिग्रहण के विरोध में एक बार फिर आंदोलन तेज करने की बात कही।