फिजिकल वर्क करने की नसीहत

एक्सपर्ट ने बताया कि 70 लोगों में से 12 डायबिटिक पाए गए। इसमें से दो में डायबिटिक रेटिनोपैथी की शिकायत भी थी जिसे मूवमेंट करने और अधिक से अधिक फिजिकल वर्क करने की नसीहत दी गयी। आई स्पेशलिस्ट डॉ। राजीव प्रसाद ने बताया कि रिजेंसी गार्डेनेंस अपार्टमेंट में रहने वाले बच्चों को इसकी जानकारी भी नहीं थी कि उसकी आंखों पर पावर चढ़ गया है। एमपीपी कॉलोनी पाटलिपुत्रा स्थित इस अपार्टमेंट के सत्तर लोगों ने आई, फिजिकल और ओरल चेकअप करवाया।

और दांतों को साफ नहीं कर पाते

कई लोगों में ओरल प्राब्लम भी पाई गई। डेंटिस्ट्स डॉ। वकार अहमद ने बताया कि इसके लिए लोगों को दांतों की प्रॉपर सफाई करने और ओरल हाईजीन मेंटेन करने की नसीहत दी गई। केरिज और उसकी क्लीनिंग पर ध्यान देने को कहा गया। वहीं डॉ। जीवन राव ने आंखों को सेफ रखने के लिए अधिक से अधिक हरी साग-सब्जी और विटामिन वाला फूड खाने की एडवाइस दी।

इस तरह के हेल्थ कैंप का आयोजन अपार्टमेंट में होने से हमलोगों को काफी फायदा होता है। आंख, डेंटल से लेकर कई तरह के चेकअप आसानी से हो जाते हैं।

चित्रा साही

चेकअप के लिए नंबर लगाना और घंटों इंतजार करना पड़ता है। आई नेक्स्ट के हेलो हेल्थ में आसानी से हो गया। ओरल चेकअप भी फ्री में हो गया। यह हाते रहना चाहिए।

मुकुल

मेरे लिए यह दुगुनी खुशी है। एक तो चेकअप हो गया दूसरा कहीं जाना भी नहीं पड़ा। आई नेक्स्ट ने बेहतर काम किया है। यहां फिर से इस तरह के मेडिकल कैंप लगाए जाने चाहिए।

माला प्रसाद