बच्चे की मौत पर पब्लिक का तांडव



Patna: अनिसाबाद पहाड़पुर मोड़ के पास एक ट्रैक्टर ने बच्चे को टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मनीष क्र(10क्र) नाम के बच्चे की मौत के बाद पब्लिक भड़क गई और पहाड़पुर मोड़ इलाका रणक्षेत्र बन गया. 

इंस्पेक्टर भी जख्मी
पुलिस और पब्लिक में जमकर पथराव और लाठीचार्ज हुआ। आक्रोशित लोगों ने जहां ट्रैक्टर को आग लगा दी, वहीं पुलिस की जिप्सी भी फंूक डाली। इसके बाद मामला और बिगड़ गया। घटना में गर्दनीबाग थाना के इंस्पेक्टर बलराम प्रसाद को भी गंभीर चोटें आई। उनके अलावा कई और पुलिसकर्मी पब्लिक के पथराव से घायल हो गए। लोग डेड बॉडी हटाने नहीं दे रहे थे। हालात को देखते हुए कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस ने कई बार लोगों को खदेड़ा। घटना करीब तीन बजे ही है. 

आखिरकार डीएसपी सचिवालय और डीएसपी फुलवारी ने काफी देर तक मोर्चा संभाला तब जाकर मामला शांत हुआ और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मनीष दाउदपुर दरगाह शाहपुर थाने का रहने वाला था। उसके पिता पहाड़पुर में खटाल चलाते है। वह पास के ही मदर टेरेसा स्कूल के क्लास वन में पढ़ता था। पुलिस पर पथराव, आगजनी और सड़क जाम करने वालों पर कार्रवाई होगी। डीएसपी सचिवालय मनीष कुमार ने बताया कि वीडियो रिकार्डिंग में जिन लोगों की तस्वीर होगी उसपर कार्रवाई होनी है. 

इंस्पेक्टर भी जख्मी
पुलिस और पब्लिक में जमकर पथराव और लाठीचार्ज हुआ। आक्रोशित लोगों ने जहां ट्रैक्टर को आग लगा दी, वहीं पुलिस की जिप्सी भी फंूक डाली। इसके बाद मामला और बिगड़ गया। घटना में गर्दनीबाग थाना के इंस्पेक्टर बलराम प्रसाद को भी गंभीर चोटें आई। उनके अलावा कई और पुलिसकर्मी पब्लिक के पथराव से घायल हो गए। लोग डेड बॉडी हटाने नहीं दे रहे थे। हालात को देखते हुए कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस ने कई बार लोगों को खदेड़ा। घटना करीब तीन बजे ही है. 

तब जाकर मामला शांत हुआ
आखिरकार डीएसपी सचिवालय और डीएसपी फुलवारी ने काफी देर तक मोर्चा संभाला तब जाकर मामला शांत हुआ और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मनीष दाउदपुर दरगाह शाहपुर थाने का रहने वाला था। उसके पिता पहाड़पुर में खटाल चलाते है। वह पास के ही मदर टेरेसा स्कूल के क्लास वन में पढ़ता था। पुलिस पर पथराव, आगजनी और सड़क जाम करने वालों पर कार्रवाई होगी। डीएसपी सचिवालय मनीष कुमार ने बताया कि वीडियो रिकार्डिंग में जिन लोगों की तस्वीर होगी उसपर कार्रवाई होनी है.