पटना (आदित्य झा)। इसके लिए उन्हें कैमरा इनेबल कंप्यूटर सिस्टम या मोबाइल के जरिए टेस्ट देना होगा। इसमें पूछे गए 15 सवालों का सही-सही जवाब देने के बाद उत्तर देने होंगे। जिनका उत्तर सही होगा उनके आवेदन प्रॉसेस में आ जाएगी। अभी तक मैनुअल तरीके से टेस्ट देने का प्रावधान है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत औरंगाबाद में ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बन रहा है। ट्रायल पूरी तरह से सफल है इसलिए जल्द ही राज्य के अन्य जिलों में भी इसे लागू किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है।

अप्लीकेशन के बाद मिलेगी एग्जाम डेट

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए जो लोग ऑनलाइन आवेदन करेंगे। उन्हें आवेदन करते ही ऑनलाइन एग्जाम की डेट मिल जाएगी। आवेदन करने के लिए आवेदक का आाधर कार्ड मोबाइल से लिंक होना चाहिए। आधार नंबर डालते ही अप्लीकेंट्स की डीटेल्स कंप्यूटर खुद ही अपलोड कर लेगा। ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद ओटीपी आएगा, उसे भरते ही ऑनलाइन एग्जाम डेट मिल जाएगी। जिसके बाद निर्धारित डेट पर आवेदक ऑनलाइन एग्जाम देंगे। पास होने पर ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस का लिंक मिल जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि टेस्ट देते समय अगर आवेदक कैमरे के सामने नकल करते पकड़ा गया या कैमरे पर किसी प्रकार की हलचल दिखी तो आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा।

सारथी पोर्टल पर होगा टेस्ट

परिवहन विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो टेस्ट देने के लिए सारथी पोर्टल बनाया गया है। टेस्ट देेने से पहले आवेदक को यातायात नियम संबंधित जानकारी के लिए ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध रहेगा, जिसे देखने के बाद किस तरह से टेस्ट दें, उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। टेस्ट के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की जानकारी भी रहेगी। आवेदकों को तय समय के अदंर ही सवालों के जवाब देने होंगे। इस टेस्ट में ट्रैफिक से संबंधित 15 प्रश्नों के जवाब देना पड़ता है। सही जवाब देने के बाद लर्निंग लाइसेंस लेने के योग्य होते हैं।

पांच लाख तक आएंगे आवेदन

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हर माह तकरीबन 2.30 लाख लोग मैनुअल तरीके से लर्निंग लाइसेंस बनाने क के लिए सम्मिलत होते हैं। दिसंबर के बाद संख्या बढ़कर पांच लाख तक होने की संभावना है। जो आवेदक स्मार्ट फोन यूज नहीं करते हैं डीटीओ कार्यालय आकर आवेदन कर टेस्ट दे सकते हैं।

हाईलाइट्स -

-वेबसाइट सारथी पोर्टल पर लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

- यह ऑनलाइन व्यवस्था के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा।

- सारथी पोर्टल पर जाकर आधार नंबर डालना होगा।

-आधार नंबर डालते ही आवेदक की डिटेल डीएल फॉर्म पर अपलोड हो जाएगी।

- इसके बाद ऑनलाइन ही फीस जमा करनी होगी।

- इस में सफल होने के बाद परिवहन कार्यालय से आवेदक की मोबाइल पर टेस्ट का पासवर्ड भेज दिया जाएगा।

- इस प्रक्रिया के बाद आवेदक को ऑनलाइन टेस्ट देना होगा।

- टेस्ट कैमरा लगे कंप्यूटर पर ही देना होगा।

- टेस्ट में पास होने के बाद लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल पर ही जारी कर दिया जाएगा।

- इसके बाद आवेदक उसे अपलोड कर सकता है।

लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए जल्द ही नई व्यवस्था शुरू होगी। इस व्यवस्था के तहत आवेदक मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन टेस्ट दे सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर औरंगाबाद में ट्रायल किया गया है।

- श्री प्रकाश, डीटीओ, पटना