श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रूहृद्दश्वक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: मध्यप्रदेश के जबलपुर सीओडी (सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो) से एके -47 की तस्करी के मामले में रोज नए तथ्यों के खुलासे हो रहे हैं। अब तक पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि सीओडी से 60 से 70 एके-47 तस्करों ने मुंगेर लाया है। लेकिन, अब सीओडी से एसएलआर और इंसास जैसे अत्याधुनिक हथियार के भी मुंगेर पहुंचने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी कहने से गुरेज कर रहे हैं। लेकिन, शनिवार को जब मुंगेर पुलिस मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव से दो एके- 47 की बरामदगी के पुलिस टीम वापस लौट आई। इस बीच किसी ने सूचना दी कि शमशाद के घर के समीप काले रंग के पॉलिथीन में कारतूस फेंका गया है।

गली में फेंक दिया था कारतूस

सूचना के बाद पुलिस टीम ने बरदह गांव पहुंच कर कारतूस से भरे पॉलिथीन ज?त कर लिया। एएसपी हरिशंकर ने पुष्टि करते हुए कहा कि इंसास के 9, एके- 47 के 63, .315 के 7, .303 बोर के एक, एसएलआर के 40 और अन्य बोर के 2 कारतूस बरामद किए गए। सूचना मिली कि गुलन उर्फ गुलफाम ने कारतूस से भरा पालिथीन शमशाद के घर के आगे गली में फेंक दिया।

कारतूस की बरामदगी से यह स्पष्ट है कि हथियार तस्करों के पास इंसास और एसएलआर रायफल जैसे हथियार भी आ चुके हैं।

-बाबू राम, एसपी, मुंगेर