PATNA: पटना मेडिकल कॉलेज का 9ख्वां स्थापना दिवस और अलूमनी एसोसिएशन का ग्रैंड सेलीब्रेशन इस बार कई मायनों में खास होगा। अलूमनी न केवल रीयूनियन को यादगार बनाएंगे बल्कि हॉस्पिटल और कॉलेज को बेहतर बनाने के आम और बड़े मुद्दे पर एनआइआई डॉक्टरों और ओल्ड अलूमनी से राय मांगेगे। बुधवार को पटना मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह और अलूमनी एसोसिएशन के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उक्त बातें कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा ने कही। उन्होंनें कहा कि हमारा मकसद एक बेहतर कैंपस और सुविधा संपन्न अस्पताल है। करीब क्00 से अधिक एनआरआई डॉक्टर्स, जो कभी इस कॉलेज का हिस्सा रहे हैं, वे जब नई बातों की चर्चा करेंगे, कॉलेज को बेहतर करने का सुझाव देंगे। तो निश्चत ही इसका लाभ आम लोगों तक पहुंचेगा।

खास रहेगा लेक्चर

आगामी ख्ब् फरवरी को स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले साइंटिफिक प्रोग्राम, मेमोरियल लेक्चर और ख्भ् फरवरी के गै्रंड सेलिब्रेशन के बारे में जानकारी देते हुए अलूमनी एसोसिएशन के साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा कि इस दौरान कई व्याख्यान का आयोजन होगा। इसमें क्9फ्ख् बैच के अलूमनी, जिन्होंने पीएमसीएच में पैथोलॉजी और पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की नींव रखी। इसके अंतर्गत दिल्ली के डायबेटोलॉजिस्ट डॉ नरेंद्र विनी गुप्ता इनसुलिन रजिस्टेंश टॉपिक पर लेक्चर देंगे। इसी प्रकार, डॉ एनके पांडे, डॉ गणेश गोपाल कृष्णन, डॉ राजीव रंजन वर्मा और डॉ यतिन मेहरा स्पीकर होंगे। ये अन्य मेमोरियल लेक्चर में शामिल हैं। सभी लेक्चर ख्ब् फरवरी को होगा।

स्कॉलरशिप राशि मांगेगे

कॉलेज के प्रिंसिपल एवं एसोसिएशन के संरक्षक डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से हर साल आठ विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाती है। इस काम को और विस्तार देने की सोच हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ बसंत सिंह ने कहा कि स्कॉलरशिप के लिए और राशि मिले, इसके लिए एनआरआई डॉक्टरों से भी योगदान करने को कहा जाएगा। कांफ्रेंस में साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, सेक्रेटरी डॉ रणबीर प्रसाद सिंह, आर्गनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ डीके चौधरी एवं डॉ ट्रेजरर डॉ सच्चिदानंद कुमार उपस्थित थे।

सम्मानित होंगे छात्र

समारोह के अगले दिन ख्भ् फरवरी को टॉपर मेडिकल स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें ग्रेजुएशन के ख्0 स्टूडेंट्स शामिल है। इसमें आशना सिंह ओवरऑल टॉपर हैं। इसके अलावा अंबालिका कुमारी, अल्पना पाठक, रंजीत कुमार, मानसी कुमारी, प्रतीक निशांत, अमृता भारती, कुमार संदीपन, श्रेयस जायसवाल व अन्य शामिल हैं। इसके अलावा पीजी सेक्शन में पीजी बेस्ट मेडिसीन ख्0क्म् के अंतर्गत डॉ इशारूल हक, डॉ निशांत कुमार अभिषेक, बेस्ट पीजी इन इएनटी ख्0क्म् चनमिकी सायो, बेस्ट पीजी इन सर्जरी ख्0क्म् डॉ कुंदन व अन्य शामिल हैं।