- आंदोलन पांचवें दिन भी जारी

- सुध लेने कोई नहीं पहुंचा, सड़क जाम करेंगे फार्मेसी छात्र

PATNA : हॉस्टल की मांग को लेकर सोमवार से ही आंदोलन पर उतरे फार्मेसी कॉलेज के स्टूडेंट्स की ओर से शुक्रवार को भी तालाबंदी जारी रही। अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान के पास ही विद्यार्थियों का विरोध-प्रदर्शन व भूख हड़ताल जारी है। धरनास्थल पर ही विद्यार्थियों ने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई।

कई स्टूडेंट्स की तबियत बिगड़ी

भूख हड़ताल पर बैठे फार्मेसी छात्र अर¨वद कुमार, संत कुमार, गौरव व प्रवक्ता रजत राज ने बताया कि कई विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ती जा रही है। कुछ विद्यार्थियों को स्लाइन भी चढ़ाया गया। आंदोलनकारी विद्यार्थियों ने बताया फार्मेसी संस्थान के छात्रों के लिए बनाये गये नवनिर्मित छात्रावास को राज्य सरकार जीएनएम नर्सिग छात्राओं को उपलब्ध कराने के फैसला के विरोध में वे पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

कोई नहीं ले रहा सुध

पांच दिन बाद भी स्वास्थ्य विभाग व संस्थान का कोई अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा। आंदोलन कर रहे छात्र ने बताया कि जब तक सरकार व विभाग फैसला वापस नहीं लेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। तालाबंदी होने से पठन-पाठन बंद है।