पटना(ब्यूरो)। आयुषी पेशे से टीचर हैैं ,आयुषी का कहना है यह मेरी तीसरी तीज है। इस बार की तीज में काफी कुछ नया करने जा रही हैैं,काफी एक्साइटेड होकर आयुषी मेहंदी की जगह टैटू अपने हाथों पर बनवाई हैं, प्यार वाले त्योहार में पति के लिए प्यारा सा तोहफा , रेणु ने बताया की समय बदल रहा है, हमे भी बदलना चाहिए, मेहंदी तो हर समय लगाती हूं लेकिन इस तीज मेहंदी के साथ हसबैंड लव वाली टैटू भी बनवाई, जो दिल में परमानेंट है वो हाथों पर भी परमानेंट सजने चाहिए,


महिलाएं हरतालिका तीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। हिंदू धर्म में महिलाओं द्वारा अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं इस व्रत को करती है। इस साल हरतालिका तीज 18 सितंबर यानी सोमवार को मनाई जा रही है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव-माता पार्वती की पूजा करती हैं। हालांकि महिलाएं इसके लिए कई दिन पहले से ही तैयारियों में जुट जाती हैं। नए कपड़े, गहने और श्रृंगार की सामग्री के साथ-साथ मेहंदी का भी खास महत्व है, लेकिन अब फैसन का दौर में टैटू भी इस तीज में खूब छाया है, इस बार के तीज को यादगार रखने केे लिए और पति प्रेम के लिए खास टैटू बनवा रही है कई महिलाएं।

बोरिंग रोड स्थित द टैटू मेकर के मालिक करण ने कहा की इस बार तीज के अवसर पर स्टूडियो में महिलाओं की भीड़ काफी ज्यादा है तीज स्पेशल टैटू बनवाने के लिए महिलाएं यहां पर पहुंच रही है। इतना ही नहीं कपल भी टैटू बनवा रहे हैं। महिलाएं अपने च्वाइस के हिसाब से टैटू बनवा रही है। खास बात यह है की डिजाइन में अपने हसबैंड का नाम जरूर लिखवा रही है। पति या पत्नि से जुड़े कई तरह के कोटेशन भी टैटू के तौर पर बनाया जा रहा है। जैसे हसबैंड का नाम ,आई लव माय हसबैंड , लाइफलाइन और कई तरह की शेरो शायरी हसबैंड के लिए लिखवा रही हैं। हालांकि डिमांड में हसबैंड के नाम के साथ हर्ट बीट के साथ दिलवाला टैटू है।

टैटू बनाने के बाद प्रीकॉशन भी ले
हालांकि की टैटू बनवाना अब टे्रंड हो चुका है क्योंकि कई मशीनों के जरिए अब टैटू बनाई जा रही है। लेकिन टैटू के बाद प्रीकॉशन लेना भी है जरूरी है। द टैटू मेकर के ऑर्नर करण ने बताया कि टैटू बनवाने के बाद सन एक्स्पोजर में कम निकले, हाथों को या शरीर के एरिया में टैटू बना है उसे घंटे घंटे पर मॉइश्चराइज करें। छह माह तक टैटू बनवाने के बाद ब्लड डोनेट न करें।