सभी लोगों पर नजर रखी जाएगी

यह फैसला मगध महिला कॉलेज में डिसिप्लनरी कमेटी की मीटिंग में लिया गया। मीटिंग में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। डॉली सिन्हा सहित टीचर्स, कैबिनेट मेंबर्स के अलावा पुसू की सेक्रेटरी भी शामिल थी। कॉलेज कैंपस में गल्र्स की सिक्योरिटी को लेकर अब कॉलेज में आने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जाएगी।

डिसिप्लनरी कमेटी करेगी मॉनिटरिंग

इसमें उन ड्राइवर के उपर नजर रखना है, जो कैंपस में आते हैं। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से डिसिप्लनरी कमेटी को मॉनिटरिंग करने की ड्यूटी दी गई है। इस संबंध में डिसिप्लनरी कमिटी की मेंबर डॉ। सुहेली मेहता ने बताया कि कॉलेज आवर में यह मॉनिटरिंग होगी। इसके साथ तमाम प्रोफेसर की डयूटी होगी कि वो अपने सिग्नेचर के साथ एक आई कार्ड ड्राइवर को दे।