PATNA: पंजाब से लेकर बंगाल की खाड़ी तक चक्रवातीय स्थिति बनने के कारण फ्राइडे को पटना समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार हल्की बारिश होती रहेगी। फिलहाल राज्य में भारी वर्षा की उम्मीद नहीं है। राजधानी में फ्राइडे को 19 मिलीमीटर बारिश हुई।

ऑरेंज अलर्ट जारी

पिछले चौबीस घंटे में वाल्मीकिनगर में 80, चेनारी में 70, इंद्रपुरी में 50 मिलीमीटर वर्षा हुई। पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, समस्तीपुर, सिवान, सारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, अरवल, वैशाली, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और बेगूसराय में भी अच्छी बारिश हुई। उत्तर बिहार हेतु शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

चक्रवातीय संचरण के अलावा स्थानीय कारणों से भी प्रदेश में विभिन्न जगहों पर बारिश हो रही है। लोगों को मौसम को लेकर फिलहाल सावधान रहने की जरूरत है।

-विवेक सिन्हा, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र पटना