पटना (ब्यूरो)। 18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (निडजैम) में शुक्रवार को देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाडिय़ों ने अपना उत्कृष्ट देने की कोशिश की। सभी एथलीट गुलाबी ठंड में एथलीट पाटलिपुत्र खेल परिसर के लाल ट्रैक पर पसीना बहाते दिखे। इस दौरान दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची कूद, बाधा दौड़, ट्रायथलान आदि स्पर्धाएं हुईं। बेहतर प्रदर्शन करने वालों खिलाडिय़ों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। बालिका अंडर-16 में 12.32 मीटर गोला फेंक कर सिवान की अलका ङ्क्षसह अव्वल रहीं। औरंगाबाद की काजल कुमारी भी जेवलिन थ्रो स्पर्धा में अंतिम चार के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रहीं। इनके अलावा हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई राज्यों के लिए खिलाडिय़ों का दबदबा रहा।

इसके पूर्व पटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में सभी प्रतिभागियों का बायोमेट्रिक और उम्र परीक्षण किया गया। एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के विशेषज्ञों द्वारा खिलाडिय़ों के बीच एंटी डोङ्क्षपग, अति प्रशिक्षण, खिलाडिय़ों के शोषण और दुव्र्यवहार से बचाव पर ट्रेङ्क्षनग और सेमिनार का आयोजन किया गया।

डिस्कस थ्रो में गया के प्रियांशु समेत 16 एथलीट क्वालीफाई

डिस्कस थ्रो अंडर-16 में 16 खिलाडिय़ों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हरियाणा पनीपत के रूद्र, यूपी गाजियाबाद के अविनाश, बिहार के गया के प्रियांशु शर्मा, तमिलनाडु के संजय कुमार, यूपी जौनपुर के अभय ङ्क्षसह पटेल, हरियाणा के झज्जर के तरुण, गाजीपुर के गोलू चौहान, महाराष्ट्र सांगली के अली मुल्ला, पश्चिम बंगाल के शिवेंदु पाल, यूपी शामली के मनजीत, राजस्थान चुरू के आलोक, दक्षिणी दिल्ली के स्वरन सोलंकी, सिलीगुड़ी के बिक्रम बिस्वास, सेंट्रल दिल्ली के वंश, असम के प्रथा प्रोतिम, बंगाल के देबांगशु घोष ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।

हर राज्य के खिलाडिय़ों ने किए बेहतर प्रदर्शन

डिस्कस थ्रो बालिका अंडर-16 में गाजियाबाद की सुप्रीया अत्री, तमिलनाडु की अनुश्री, पानीपत की मन्नत, अमरोहा की नैंसी, गुजरात की मोधबदिया, तमिलनाडु की श्रीजन्नी, चंडीगढ़ की निवेदिता, कासगंज की सलोनी, कोटा की सुनैना पूनिया, कर्नाटक की दीपा पुजारी, राजस्थान की आकांक्षा पूनिया, मऊ की साक्षी यादव, हरियाणा की मङ्क्षनदर कौर, बिहार के गोपालगंज की जागृति ङ्क्षसह, पश्चिम बंगाल की नरगिस लश्कर, राजस्थान की भूमि कुमारी ने चमक बिखेरी।

शीर्ष पर रहीं सिवान की अलका

गोला फेंक अंडर-16 में 16 बालिकाओं ने क्वालीफाई किया। बिहार के सिवान की अलका ङ्क्षसह शीर्ष पर रहीं। सोनीपत की अंशु, अमरोहा की खुशी, मुंबई की अन्वेशा समीर, जींद की वंशिका, फिरोजाबाद की माधुरी कुमारी, सिरसा की जपनीत कौर, नदिया की इप्शिता मंडल, कर्नाटक श्रीमयी कुलकर्णी, दुर्ग की बितरा मिमांसा, कोटा की भूमि चौधरी, वाराणसी की रिचा यादव, तेलंगाना की वैष्णवी सुल्तान, तमिलनाडु की समथिया, नासिक की वेदिका ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।

आज के अन्य परिणाम

बालक अंडर-16 600 मीटर दौड़ स्पर्धा में मेरठ के कृत यादव, पूर्वी दिल्ली के साहिल खान और नागपुर के यश निखोडे क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। बालिका अंडर-16 भाला फेंक में पश्चिम बंगाल की अनुप्रिया राय, दिल्ली की दिशा और गुजरात की अपेक्षा कुमारी आगे रहीं। बालिका अंडर-14 ऊंची कूद में अरुणाचल प्रदेश की नागा योचना, कर्नाटक की अदिति विनायक, झारखंड की स्नेहा कुमारी, अंडर-16 ट्रायथलान में तमिलनाडु की भावाधरणी, बंगाल की ओबामी मुर्मू, महाराष्ट्र की श्रेया परब, अंडर-16 बाधा दौड़ में झारखंड की ऋतु कुमारी, हरियाणा की महकवीर और यूपी की प्रिया मिश्रा, बालक अंडर-16 में तमिलनाडु के अनगोथू, अम्बरीश व रोहताश के मेहरन खा, बालिका में यूपी की शीला, केरल की अनन्या, झारखंड की ऋतु कुमारी क्रमश: एक, दो तीन नंबर पर रहे।