- बीए, बीएससी व बीकॉम पार्ट थर्ड की परीक्षा 25 फरवरी से 11 मार्च तक

- वोकेशन कोर्स ऑनर्स पार्ट थ्री का एग्जाम 24 फरवरी से 7 मार्च तक

PATNA पटना यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्स सेकेंड सेमेस्टर का एग्जाम 7 फरवरी से शुरू होगा, जो 24 फरवरी तक चलेगा। एग्जाम पटना कॉलेज में सेकेंड शिफ्ट में लिया जाएगा। वहीं, वोकेशन कोर्स ऑनर्स पार्ट थ्री का एग्जाम 24 फरवरी से 7 मार्च तक होगा। यह साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, मगध महिला कॉलेज व पटना वीमेंस कॉलेज में आयोजित होगी। साइंस कॉलेज में बीबीए, बीसीए व बीएमसी का एग्जाम होगा, वहीं पटना कॉलेज में बी इंवायरनमेंटल साइंस, बायोटेक्नॉलोजी, बीएफई व बीएससी का एग्जाम लिया जाएगा। मगध महिला कॉलेज में माइक्रोबायोटेक्नॉलोजी, बीबीए, बीएमसी, बीएसपी एड एसएम, बीसीए बीसीई का एग्जाम होगा। पटना वीमेंस कॉलेज में बीबीए, बीसीए, बीएसडब्ल्यू व बीसीई की परीक्षा होगी। एग्जाम दो शिफ्ट में लिए जाएंगे।

25 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगा एग्जाम

बीए, बीएससी व बीकॉम पार्ट थर्ड की परीक्षा 25 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगी। एग्जाम एक ही शिफ्ट में लिया जाएगा। ग्रुप ए में फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, बीए व बीएससी व कॉमर्स बीए व बीएससी है, तो ग्रुप बी में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मैथिली, बंगाली, अरबी, परसियन, उर्दू, म्यूजिक, होम साइंस, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, फिलॉस्पी, एआईएच, सोशल साइंस, अर्थशास्त्र जोगरफी को रखा गया है। एग्जाम सुबह 10 से 1 बजे तक होगा। एग्जाम कंट्रोलर प्रो। बी के जमुआर ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। हर सेंटर पर एक-एक पर्यवेक्षक को नियुक्त किया गया है।

Exam schedule

डेट पेपर

25 फरवरी जेनरल व एनवायरनमेंटल स्टडी

26 फरवरी जेनरल व एनवायरनमेंटल स्टडी

28 फरवरी ऑनर्स पेपर फाइव

1 मार्च ऑनर्स पेपर फाइव

3 मार्च ऑनर्स पेपर सिक्स

4 मार्च ऑनर्स पेपर सिक्स

6 मार्च ऑनर्स पेपर सेवेन

7 मार्च ऑनर्स पेपर सेवेन

10 मार्च ऑनर्स पेपर एर्थ

11 मार्च ऑनर्स पेपर एर्थ

MBA second semester

डेट पेपर

7 फरवरी फ‌र्स्ट पेपर

क्0 फरवरी सेकेंड पेपर

क्फ् फरवरी थर्ड पेपर

क्7 फरवरी फोर्थ पेपर

ख्0 फरवरी फाइव पेपर

ख्ब् फरवरी सिक्स पेपर

]]>