ashwani.pandey@inext.co.in

6वीं की पढ़ाई छोड़ करा दी शादी

राखी आज भी जब उस दिन को याद करती है, उसके आंखों की कोर में आंसू छलक उठते हैं। वह 6वीं क्लास में पढ़ती थी। उसका सपना था कि वह पढ़-लिखकर एक अधिकारी बने। यही कारण था कि वह अपने क्लास में हमेशा सबसे आगे बैठती। पूछने पर एक जवाब देती, चाचा तुहुं देखवा एक दिन जब हम अफसर बन जाइव। एक दिन वह अपने घर के बाहर गुड्डे-गुडि़या की शादी का खेल खेल रही थी। अचानक उसकी मां ने आवाज लगाई बिटिया यहां आओ। वह खेलती-कूदती घर पहुंची तो देखा घर में दो अनजान लोग बैठे थे। पिता कुछ शादी की बातें कर रहे थे, तब तक राखी ने मां से कहा, मैं जाऊं वहां वरना गुड्डा गुडि़या की शादी हो जाएगी। मां का जवाब आया बिटिया 10 दिन बाद तुम्हारी शादी है। ये जो बैठे है बाबू इनके साथ। एक पल के लिए तो राखी को कुछ समझ नहीं आया और वह फिर हंसती-खेलती बाहर चली गई ।
बाल विवाह का दर्द : गुड्डे-गुडि़या की शादी हो रही थी,मां ने कहा 10 दिन बाद तुम्हारी है

पता था नए कपड़े मिलेंगे

अगले दिन जब राखी ने स्कूल के लिए बैग तैयार किया तो मां ने मना कर दिया। अब तुम्हारी पढ़ाई खत्म, घर की जिम्मेदारी संभालो। अब ससुराल में जाकर पढ़ना। मां ये ससुराल क्या होता है? जहां तुम्हारा मर्द होगा, वही ससुराल है। लेकिन मां, मुझे अभी शादी नहीं करनी पढ़ना है। शादी करोगी तभी तो नए कपड़े मिलेंगे, अच्छा खाने को मिलेगा, जेवर मिलेंगे और बहुत सारे लोग तुम्हें सामान भी देंगे। यह कहकर मां ने राखी को बहला दिया और वह दिन जब 13 साल की इस मासूम की शादी एक 20 साल के लड़के के साथ कर दी गई।

एक पल में बदल गई जिंदगी

अफसर बनने का सपना देखने वाली राखी का एक पल में ही जीवन बदल गया। शादी के कुछ दिनों तक वह एक जिंदा लाश बन गई। उसे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि उसके साथ हो क्या रहा है। 8 महीने ही बीते थे कि पता चला वह मां बनने वाली है। साढ़े चौदह साल की नन्हीं सी उम्र में वह मां बन गई। प्रसव से अधिक दर्द उसके दिल और दिमाग में था। कई सवाल थे लेकिन वह किससे पूछती। मां से कोई सवाल करती तो एक ही जवाब था, हम गरीब लोग है बेटी हमारे साथ ऐसा ही होता है।
बाल विवाह का दर्द : गुड्डे-गुडि़या की शादी हो रही थी,मां ने कहा 10 दिन बाद तुम्हारी है

16 साल में 2 बच्चों की मां बन गई

खेलने कूदने की उम्र में राखी की गोद में एक बेटा था। जब वह अपने सहेलियों को खेलते देखती तो उसके आंखों में आंसू आ जाते और जुबां पर एक दुआ भगवान बाल विवाह किसी का न हो। वह अपने शरीर और दिमाग को संभाल पाती कि वह फिर एक बेटी की मां बन गई। 16 साल की नन्हीं सी उम्र में उसके गोद में दो बच्चे थे। एक पल के लिए तो वह जीवन से हार चुकी थी लेकिन उसकी मुलाकाल शाहिना नाम की समाज सेविका से हुई।

अब बेटी बहन के लिए जिद

राखी की छोटी बहन 10 साल की है। अब उसे एक डर सताने लगा मेरे साथ जो हुआ है वह मेरी बहन के साथ भी होगा और मेरी बेटी के साथ। उसके इसी डर ने दिल में एक जिद को जन्म दिया। अब घर में किसी का बाल विवाह नहीं होगा, चाहे कुछ हो जाए। राखी ने सबसे पहले अपने पति को समझाया कि आगे बढ़ने के लिए उसे भी अपने पेरों पर खड़ा होना होगा। बड़ी जद्दोजहद के बाद उसके पति ने हामी भरी। अब वह केंद्र में सिलाई सीख रही है। उसने अपनी पुरानी किताबों को फिर से निकाल लिया है। शाहिना के केंद्र पर हर दिन पढ़ने जाती है। बहन को भी वहां पढ़ने के लिए भेज रही है। राखी कहती है बाल विवाह एक नरक की तरह है, जो जीते जी भुगतना होता है। किसी का बाल विवाह नहीं होना चाहिए।
बाल विवाह का दर्द : गुड्डे-गुडि़या की शादी हो रही थी,मां ने कहा 10 दिन बाद तुम्हारी है