सीवीसी से हूई रेलवे दलालों की शिकायत

सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के पास रेलवे रिजर्वेशन में भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें सामले आईं. रेलवे दलालों से परेशान लोगों की शिकायतों मिलने के बाद सीवीसी ने इस मामले की जांच करने का फैसला किया. इसके बाद सीवीसी की एक टीम देश के प्रमुख रेलवे रिजर्वेशन काउंटर्स पर व्यक्तिगत जांच के लिए पहुंची. अपनी जांच में सीवीसी की टीम को देश के कई रेल आरक्षण केंद्रों पर दलालों का भारी आतंक देखने को मिला. एक सीनियर विजिलेंस ऑफिसर के अनुसार कुछ दिन पहले सीवीसी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के साथ नॉर्थ इंडिया के कई स्टेशंस पर छापे मारे थे.

प्रमुख रिजर्वेशंस सेंटर लगेगा कैमरा

सीवीसी द्वारा देश के प्रमुख रेलवे आरक्षण केंद्रों की जांच में करप्शन की शिकायतें सही पाईं गईं. इसके बाद सीवीसी ने देश के प्रमुख आरक्षण केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही एक कमर्शियल इंस्पेक्टर को इन आरक्षण केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज पर नजर रखने का आदेश दिया है. इसके बाद यह फुटेज सीसीटीवी को भेजने को कहा गया है.

अब दलालों की खैर नही

केंद्रीय सतर्कता आयोग के इन प्रयासों से रेलवे टिकट बुकिंग दलालों की हालत पस्त होना तय है. हालांकि इस प्रक्रिया के शुरू में होने में थोड़ा वक्त लग सकता है. लेकिन योजना के क्रियान्वन के बाद दलालों के लिए रेलवे आरक्षण केंद्रों के आसपास खड़े होकर धांधली करना मुश्किल हो जाएगा. इसके साथ ही वे यात्रियों को टिकट महंगे दामों पर नही बेच पाएंगे.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk