मुनरो की ताबड़तोड़ पारी

न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने देश के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मुनरो ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 14 गेंदों पर 50 रन बनाए। उनकी पारी में एक चौका और सात छक्के शामिल हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड मार्टिन गुप्टिल के नाम था जिन्होंने रविवार को ही 19 गेंदों में बनाया था।

तोड़ा गुप्टिल का रिकॉर्ड

श्रीलंका द्वारा मिले 143 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने जबरदस्त बैटिंग का नजारा प्रस्तुत किया। हालांकि लक्ष्य तो बड़ा ही था लेकिन न्यूजीलैंड ने इस स्कोर को भी बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सलामी बल्लेबाज गप्टिल ने 25 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। उन्होंने इस बीच 19 गेंदों पर अर्धशतक बनाकर न्यूजीलैंड की तरफ से नया रिकॉर्ड बनाया। उनका यह रिकॉर्ड हालांकि केवल 20 मिनट तक बने रहा और मुनरो ने केवल 14 गेंद पर अर्धशतक बनाकर इसे तोड़ दिया।

नंबर वन पर हैं युवराज

मुनरो से तेज अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज युवराज सिंह हैं। युवराज ने 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदो पर अर्धशतक पूरा किया था। उस मैच में युवराज ने इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। टी-20 इंटरनेशनल मैचों मे तीसरा सबसे तेज अर्धशतक आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम है। स्टर्लिंग ने साल 2012 में अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में 17 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk