नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री फंड में सहायता राशि देने का फैसला लिया। कोहली, जो लगातार वीडियो संदेशों के माध्यम से लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं, उन्होंने दान देने की बात ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की। हालांकि विराट ने यह नहीं बताया कि यह दंपति कितना दान करेगा।

नहीं बताया कितना दिया दान

विराट ने ट्विटर पर लिखा, 'अनुष्का और मैं पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) की ओर अपना समर्थन देने का वादा कर रहे हैं। हमारे दिल इतने सारे लोगों की पीड़ा को देख रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हमारा योगदान, किसी तरह, हमारे दर्द को कम करने में मदद करेगा।" बता दें भारत में कोरोना पीडि़तों की संख्या 1000 पार हो गई है वहीं इस वायरस से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है।

कई खेल हस्तियों ने की मदद

बीमारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए कई खेल हस्तियां आगे आई हैं। पिछले हफ्ते, बल्लेबाजी के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये का दान दिया था, जबकि पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये का योगदान दिया था। इस वायरस से लडऩे के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शटलर पीवी सिंधु, पहलवान बजरंग पुनिया, स्प्रिंटर हिमा दास और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी आगे आए हैं। बीसीसीआई ने पीएम राहत कोष में 51 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

रहाणे ने भी दिए 10 लाख

भारत के टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये का दान दिया है। रविवार को रहाणे के करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की। इसी के साथ रहाणे उन खिलाडिय़ों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज रहाणे ने कहा कि उनका योगदान समुद्र में पानी की एक बूंद की तरह था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk