नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के ड्रग कंट्रोलर (डीसीजीआई) ने मंगलवार को भारत बायोटेक के इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "कोविड -19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को बड़ा बढ़ावा! भारत बायोटेक के ChAd36-SARS-CoV-S COVID-19 नैसल वैक्सीन को आपातकालीन स्थिति में 18 साल से अधिक के लिए मंजूरी दे दी गई।'

साइड इफेक्ट की कोई सूचना नहीं
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि यह कदम महामारी के खिलाफ "हमारी सामूहिक लड़ाई" को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपने विज्ञान, अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) और मानव संसाधनों का इस्तेमाल किया है। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) ने लगभग 4,000 वालंटियर्स के साथ नाक के टीके की टेस्टिंग पूरा की और अब तक कोई दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट की सूचना नहीं मिली है।

National News inextlive from India News Desk