-ष्ठद्द हेल्थ ने गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स को छुट्टी के दिन भी खोलने का दिया आदेश

-डेंगू मरीजों का होगा उपचार, खुले रहेंगे पैथालॉजी सेंटर, ह्रक्कष्ठ में बैठेंगे डॉक्टर

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर यूपी गवर्नमेंट भी परेशान है। दिनों दिन बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ ने सूबे के सभी गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स को छुट्टी के दिन भी खोलने का आदेश दिया है। हॉस्पिटल में पैथालॉजी सेंटर खुलेंगे और ओपीडी में स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी बैठेंगे। डिस्ट्रिक्ट में अब तक टोटल 61 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। मंडलीय हॉस्पिटल के इमरजेंसी में बनाये गये अलग-अलग डेंगू वॉर्ड मरीजों से फुल हैं। वहीं सिटी के प्राइवेट हॉस्पिटल्स भी डेंगू मरीजों से फुल चल रहे हैं।

जबकि अदर डिस्ट्रिक्ट्स के 24 मरीजों में डेंगू पाया गया है। डीजी के आदेश के बाद रविवार को मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा व दीनदयाल हॉस्पिटल में पैथालॉजी सेंटर खुले रहे और ओपीडी में डॉक्टर्स ने भी अपनी सेवाएं दीं।

डेंगू के सामान्य लक्षण

-बुखार आना, शरीर में दर्द और सिर दर्द होना।

-पेट दर्द, उल्टी और भूख न लगना।

-पेट और शरीर में सूजन।

-उल्टी होना या दस्त में खून आना।

-शरीर पर लाल निशान या चकत्ते पड़ना।

-सांस लेने में तकलीफ होना।

जरूरी है बचाव

-अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें, साफ-सुथरी जगह पर मक्खी-मच्छर कम पनपते हैं और बीमारियां कम फैलती हैं।

-कूलर का पानी सप्ताह में जरूर बदल दें।

-नालियों की सफाई कराएं और गड्ढे़ आदि भरवाएं

-जल निकासी संभव न हो तो उसमें कीटनाशक दवा या केरोसिन का तेल डालें।

-घर में पड़े बर्तन, मटके, डब्बे, गमले, टायर आदि में पानी एकत्रित नं होने दें।

-अधिक मच्छर वाले प्लेसेज पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें।

-सोते समय मच्छरदानी का यूज करें।

-मच्छरों से बचने के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।

इलाज

-डेंगू फीवर का कोई सुनिश्चित इलाज नहीं है, हालांकि इसका उपचार लक्षणों के आधार पर किया जाता है।

-बुखार उतारने के लिए पैरासिटामॉल का यूज करें।

-रोगी को ज्यादा मात्रा में पानी, ओआरएस का घोल, नींबू पानी, लस्सी, दूध आदि दें।

-हल्का खाना दें, पीडि़त व्यक्ति को फलों का सेवन ज्यादा करना चाहिए।

सिटी एरिया में नगर निगम और रूरल एरिया में हमारी टीमें लगातार फॉगिंग कर रही हैं। कई गांव ऐसे हैं जहां टीम कैंप भी कर रही है। अब तक मिले रिपोर्ट में कुल 61 डेंगू रोगी पाये गये हैं।

डॉ। एमए खान

जिला मलेरिया अधिकारी

डेंगू मरीजों को पुलिस देगी खून

डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देख साधना फाउंडेशन की ओर से 20 अक्टूबर को डीडीयू हॉस्पिटल में रक्तदान कैंप लगाया जाएगा। इसमें पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ब्लड डोनेट करेंगे। एसएसपी आकाश कुलहरि ने इस कैंप में स्वेच्छा से ब्लड डोनेट करने की अपील की है।