संडे को खेले गए फाइनल मुकाबले में सर्बियाई प्लेयर जोकोविक ने सीधे सेटों में 6-2, 7-6 से जीत दर्ज की. इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में जोकोविक का यह पहला खिताब है.

इसके अलावा जोकोविक के करियर का यह 14वां मास्टर्स खिताब है. जोकोविक नडाल को तीन अलग-अलग क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में हराने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले जोकोविक ने 2011 में मैड्रिड और रोम में नडाल को शिकस्त दी थी.

हल्की बारिश के कारण 45 मिनट देर से शुरू हुए खिताबी मुकाबले में जोकोविक ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले सेट में 5-0 की बढ़त ले ली थी. दूसरे सेट में दोनों दिग्गजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.

भारी दबाव के बीच नडाल ने दूसरे सेट में 4-2 की बढ़त ले ली थी, लेकिन जोकोविक ने 4-4 की बराबरी हासिल कर ली. टाइब्रेकर तक चले सेट में जोकोविच ने 7-6 से जीत दर्ज की.

 

पिछले साल भी जोकोविक और नडाल इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे, जिसमें नडाल ने 6-3, 6-1 से मैच अपने नाम किया था. इस तरह जोकोविक ने पिछले साल मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया और इस टूर्नामेंट में नडाल के दबदबे को भी खत्म कर दिया.

inextlive from News Desk