- विभागों के उदासीन रवैया से फुटपाथों की स्थिति बनी है जर्जर
- फुटपाथों पर कहीं जमी हैं घास तो कहीं पर काई

देहरादून, ब्यूरो: पब्लिक के चलने के लिए बनाए गए ये फुटपाथ पब्लिक को चोट पहुंचा रहे हैं. कई जगहों पर फुटपाथों पर काई जमी हुई है, जिन पर फिसलने से लोग चोटिल हो रहे हैं. बरसात में सड़क पर जगह-जगह गड््ढे बने हुए. कई जगहों पर जल भराव हो रहा है. इस वजह से बरसात में जर्जर फुटपाथों पर चलना लोगों की मजबूरी बन गया है. कहीं-कहीं पर लोगों को चलने तक के लिए फुटपाथ बचे ही नहीं है. फुटपाथ पर दुकानदार सामान फैलाकर बैठ जाते हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट हो या नगर निगम यह फिर कोई दूसरा विभाग. सभी इस ओर उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं, जिसका खामियाजा आम पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है.

चलने लायक नहीं बचे हैं फुटपाथ
दून में कैंट एरिया के फुटपाथ छोड़ दिए जाएं, तो बाकी शहर के फुटपाथ चलने लायक नहीं हैं. फुटपाथ कब्जाने की बात छोडि़ए फुटपाथों की दुर्दशा देखिए. कहीं पर रेलिंग टूटी हुई है, तो कहीं पर खास-फूस जमी हुई है. कहीं पर टाइलें उखड़ी पड़ी है, तो कहीं पर पूरा फुटपाथ गायब है. दुकानें फुटपाथों पर सजी है.

स्मार्ट रोड के फुटपाथ सबसे खराब
पूर्व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने आईएसबीटी से सहारनपुर चौक तक मार्डन रोड डेवलप करने की परियोजना बनाई. इस परियोजना में फुटपाथों को भी थोड़ा सुधारीकरण किया गया, लेकिन आज ये फुटपाथ आज पहले जैसे हाल में चले गए हैं. फुटपाथों पर कई जगह मेनहोल के ढक्कन खुले गायब हैं, जो दुर्घटना का सबब बने हैं.

फुटपाथों पर होर्डिंग्स की भी मार
दूकानदारों के बाद फुटपाथों पर लगाए गए होर्डिंग भी लोगों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फुटपाथों पर बिजली खंभों पर होर्डिंग लगाए गए हैं. कई जगहों पर खंभे पर लगाए गए होर्डिंग 3 से 4 फुट ऊपर हैं, जिससे लोगों को झुक कर इनके नीचे से गुजरना पड़ता है. इनमें अधिकांश होर्डिंग राजनीतिक लोगों के हैं. फुटपाथों पर कई जगह ट्रांसफार्मर लगे हैं, यहां पर नीचे सड़क पर उतरते ही लोग कई बार पीछे से आ रहे वाहनों की चपेट में आ जाते हैं.

इन क्षेत्रों में हालत ज्यादा खराब
रेसकोर्स, नेहरू कॉलोनी, फाउंटेन चौक, सहारनपुर रोड, धर्मपुर, आराघर, राजपुर रोड, ईसी रोड, ईस्ट कैनाल रोड, चकराता रोड, रायपुर रोड, घंटाघर, प्रिंसचौक, हरिद्वार रोड.

फुटपाथों पर अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चलाया जाता है. जहां पर फुटपाथ खराब है उनकी मरम्मत की जा रही है.
राजेश नैथानी, सहायक आयुक्त, नगर निगम देहरादून


फुटपाथों की लगातार मेंटेनेंस की जा रही है. जिन जगहों पर फुटपाथों की टूट-फूट हुई है उन्हें जगहों का चिन्हित कर मरम्मत की जा रही है.
राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड, लोनिवि, देहरादून।

dehradun@inext,co.in