-चिकनगुनिया और डेंगू का वायरस हुआ डाउन

-छंट गया पॉल्यूटेड धुंध का संकट भी, अब बस नोट

Meerut। इसे नोटबंदी की अफरातफरी कहें या मौसम में तब्दीली का नजारा। पिछले एक हफ्ते में डेंगू व चिकनगुनिया का पैनिक भी डाउन हो गया। यही नहीं पिछले कुछ दिनों से शहर का दम घोट रहे पॉल्यूटेड धुंध के बादल भी छंटते नजर आ रहे हैं।

क्या है मामला

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से शहर में मुद्रा का संकट छाया है। बैंकों और एटीएम के सामने लोगों की धक्कामुक्की करती लंबी-लंबी लाइने आसानी से देखी जा सकती हैं। छुट्टे नोटों का संकट इस कदर हावी है कि उसके सामने डेंगू, चिकनगुनिया व स्मॉग जैसी परेशानी छोटी नजर आने लगी हैं। यही कारण है कि कुछ दिन पहले पब्लिक में डेंगू और स्मॉग लेकर जो चर्चाओं का जो बाजार गर्म था, वो अब नोटबंदी में तब्दील हो गया है।

एक हफ्ते में डाउन हुआ डेंगू

तारीख केस (डेंगू)

12 नंवबर - 1

13 नंवबर - 0

14 नवंबर - 2

15 नवंबर 1

16 नवंबर 1

17 नवंबर 0

वर्जन

ठंड आते ही एडीज मच्छर मर जाता है। पिछले एक हफ्ते से इक्का दुक्का केस ही डेंगू और चिकनगुनिया के मिले हैं।

-डॉ। योगेश सारस्वत, डीएमओ