राजस्थान (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन लगा रखा है। इस दौरान हर गली, मोहल्ले, शहर और प्रदेश में आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी तरह की दुकानें बंद है। इसमें शराब की दुकानें भी शामिल हैं, मगर राजस्थान के एक विधायक ने अजीब तर्क देकर अपने सीएम से शराब दुकाने खुलवाने का आग्रह किया है।

शराब पीने से दूर होगा वायरस

सांगोद के कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक लेटर लिखकर राज्य में शराब की दुकानें खुलवाने का आग्रह किया है। जिन्हें लॉकडाउन के मद्देनजर बंद कर दिया गया है। कुंदनपुर ने 30 अप्रैल को लिखे अपने पत्र में लिखा है, "जब शराब से हाथ धो कर कोरोना वायरस को हटाया जा सकता है, तो शराब पीने से निश्चित रूप से वायरस दूर हो जाएगा।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तालाबंदी के दौरान शराब की दुकानों के बंद होने के कारण राज्य में अवैध शराब और बूटलेगिंग की बिक्री बढ़ गई है।

लॉकडाउन खत्म होने में बस दो दिन बाकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर 21 दिन के राष्ट्रव्यापी बंद का ऐलान किया था। बाद में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया था। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, राजस्थान में अब तक 2,617 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

24 घंटों में 1993 मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, पिछले 24 घंटों में 1993 नए मामलों और 73 जानलेवा घटनाओं के साथ, देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या शुक्रवार सुबह 35,043 तक पहुंच गई। कुल मामलों में, 25,007 सक्रिय हैं, 8888 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं 1,147 लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है। इसमें 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk