Slap and kiss

दीपक गुप्ता, स्टोर मैनेजर का कहना है कि, ‘आपकी एक्स गर्लफ्रेंड का स्टेटस कमिटेड, फिर सिंगल और फिर कमिटेड में चेंज होता है और ये सारी इन्फो आपको मिलती रहती है. मेरे साथ भी ये हुआ था, चाहकर भी रेसिस्ट नहीं कर पाता और पहुंच जाता था उसकी प्रोफाइल पर. ये ब्रेकअप को भी मुश्किल बना देता है.’

Chances of a fight

अनुषा गुप्ता, ड्रामा स्टूडेंट का कहते है, ‘इसमें कोई भी आपकी वॉल पर पोस्ट हुए मैसेजेस पढ़ सकता है. मेरी गर्लफ्रेंड मेरे लिए आए हुए मैसेजेस पढ़ती है और फिर मुझसे झगड़ती है. फेसबुक हम दोनों के बीच खूब पंगे करवाता है.’

No privacy

अमृतांशु दुबे, बीएससी स्टूडेंट बताते है कि ‘आपकी किसी पिक्चर/किसी फ्रेंड या आपकी प्रोफाइल में मौजूद किसी भी चीज पर किसी के भी कमेंट का नोटिफिकेशन आ जाता है. एक बार मेरी गर्लफ्रेंड की फोटो पर मेरे कुछ एक्स क्लासफेलोज ने कमेंट्स भेज दिए. रियलिटी में फ्रेंड्स ऐसा कहने में हिचकते हैं. खैर, अब तो आदत पड़ गई है.’

New age romance

अमित पाण्डे, मैनेजमेंट ट्रेनी ने कहा कि, ‘मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने हमारी एनिवर्सरी पर मुझे फेसबुक पर हैप्पी एनिवर्सरी का मैसेज भेजा. गॉड! जैसे हम वर्चुअल रोमांस कर रहे हों. कभी-कभी तो ठीक है लेकिन उसने जब अपने अकाउंट पर कमेंट करके मुझे विश किया तो मुझे अच्छा नहीं लगा.’