- टॉप टेन में चार स्टूडेंट्स पटना से, सबसे ज्यादा लड़के पटना से हुए पास

PATNA: बिहार बोर्ड के इंटर कॉमर्स का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। स्टेट में 90.55 परसेंट स्टूडेंट्स कॉमर्स में पास हुए। कॉमर्स में ग‌र्ल्स ने ब्वॉयज को 3.99 परसेंट से पछाड़ दिया। ग‌र्ल्स की सफलता का दर 93.46 परसेंट रहा, जबकि ब्वॉयज की सफलता का दर 89.47 परसेंट रहा।

Result

टोटल स्टूडेंट्स-8फ्,0म्म्

टोटल ब्वॉयज-म्0,भ्8म्-7ख्.9फ्

टोटल ग‌र्ल्स-ख्ख्,ब्80-ख्7.0म्

अबसेंट स्टूडेंट्स-क्ब्म्फ्

एक्सपेल्ड स्टूडेंट-म्0

पेंडिंग रिजल्ट-म्77-0.8क् परसेंट

फ‌र्स्ट क्लास-ख्म्,0ब्7-फ्क्.79

सेकेंड क्लास-ब्फ्म्99-भ्ख्.म्0

थर्ड क्लास-ब्977-भ्.99

पास ग‌र्ल्स-ख्क्0क्क्-9फ्.ब्म्

पास ब्वॉयज-भ्ब्,ख्09-89.ब्7

रिजल्ट के मामले में पटना बना बेस्ट जिला

रिजल्ट के मामले में पटना जिला का प्रदर्शन बेस्ट रहा। पटना से सबसे ज्यादा, 9भ्.7भ् परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। ब्वॉयज के मामलों में भी पटना ने इस बार सबसे ज्यादा 9म्.फ्9 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, ग‌र्ल्स के मामले में सहरसा जिला से सबसे ज्यादा ग‌र्ल्स पास हुई, जिले से 98.म्क् परसेंट ग‌र्ल्स पास हुई हैं। वन टू टेन में शामिल क्भ् स्टूडेंट्स में चार पटना जिले के एजुकेशन इंस्टीच्यूट्स से हैं। सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फतुहा, पटना की रिसिता स्नेह ब्07 नंबर लाकर रैंक सात पर कब्जा जमाया है। ब्0म् नंबर के साथ बीडी इवनिंग कॉलेज की शिवा कुमारी सातवें पोजिसन पर, ब्0भ् नंबर लाकर ओरियंटल कॉलेज, पटना सिटी की शहनाज बानो आठवें पोजिसन पर है। वहीं, कॉलेज ऑफ कामर्स के समीर ब्0फ् नंबर लाकर दसवें पोजिशन पर है।

पटना जिला -टोटल पास परसेंट

एग्जाम में टोटल स्टूडेंट्स - फ्म्ख्7-फ्ब्7फ्-9भ्.0म्

टोटल ग‌र्ल्स-क्7ब्फ्-क्म्भ्7-9भ्.0म्

टोटल ब्वॉयज-क्88ब्-क्8क्म् -9म्.फ्9

फ‌र्स्ट सेकेंड थर्ड

टोटल क्म्भ्9 -क्म्7ख्-क्ब्क्

ब्वॉयज म्87-क्0ख्9-क्00

ग‌र्ल्स 97ख्-म्ब्फ्-ब्क्

टॉप टेन के क्भ् सितारे

रैंक वन, ब्क्8

आर्यन, एमएस कॉलेज, मोतिहारी

रैंक टू, ब्क्ब्

अमन अग्रवाल, कोशी कॉलेज, खगडि़या

रैंक थ्री, ब्क्0

पारूल सिन्हा, गया कॉलेज, गया

प्रेरणा कुमारी, केएसआरआई कॉलेज, सरायरंजन, समस्तीपुर

रैंक फोर, ब्09

राम दत्त राघव, मारवाड़ी कॉलेज

दुलार चंद्र मंडल, बहादुरगंज कॉलेज, बहादुरगंज, किशनगंज

रैंक फिफ्थ, ब्08

अविनाश कुमार, श्री शंकर कॉलेज सासाराम, रोहतास

रैंक सिक्स्थ, ब्07

रिसिता स्नेह, सीनियर सकेंड्ररी स्कूल, फतुहा, पटना

रैंक सेवेंथ, ब्0म्

सिवा कुमारी, बी डी इवनिंग कॉलेज, पटना

राजीव कुमार सिंह, मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर

रैंक ऐ‌र्त्थ, ब्0भ्

शहनाज बानो, ऑरियंटल कॉलेज, पटना सिटी, पटना

अभिषेक गुप्ता, कोशी कॉलेज, खगडि़या

रैंक नाइंथ, ब्0ब्

मोनी रानी, एम एस कॉलेज, मोतिहारी

रैंक टेंथ, ब्0फ्

समीर, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना

राबिनया परवीन, जिला स्कूल, पूर्णिया