नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 510 रुपये उछल कर 60,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, मजबूत ग्लोबल रुख की वजह से सोने का सौदा ऊंचे भाव पर किया गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

चांदी का सौदा 73,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर

घेरलू सराफा बाजार में शुक्रवार को चांदी का रेट 450 रुपये की तेजी के साथ 73,050 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को एशियाई बाजारों में सोने का भाव तेज रहा।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,962 डाॅलर प्रति औंस

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का सौदा तेज भाव पर किया गया। सोने का रेट 1,962 डाॅलर प्रति औंस और चांदी का भाव 23.95 डाॅलर प्रति औंस रहा। यूरोपीय सेंट्रल बैंक प्रेसिडेंट द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेतों के बीच डाॅलर इंडेक्स फिसल कर पांच सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। कमजोर अमेरिकी मैक्रो आंकड़ों की वजह से भी डाॅलर मंदा रहा।

Business News inextlive from Business News Desk