डॉलर की तुलना में रुपया गिरा
जहां एक ओर सोने के दाम 2 माह के उच्च स्तर पर पहुंच गये हैं. वहीं चांदी में भी तेजी का रुख जारी रहा है. सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक त्यौहारी मांग बढ़ने से डॉलर की तुलना में रुपया 5 माह के निचले स्तर पर पहुंचने से सोना और चांदी में उछाल आया है. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव बढ़ने से चांदी के भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 44,700 रुपये किलो हो गया है. बाजार के सूत्रों का कहना है कि त्यौहार के सीजन की वजह से स्टॉकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की लगातार लिवाली के चलते सोने की कीमतों में भारी उछाल आया है.

विदेशों में भी हुआ मंहगा
विदेशों में सोने के भाव तीन सप्ताह के उच्च स्तर को छू गये. सिंगापुर में सोने के भाव 0.7 परसेंट की तेजी के साथ 1322.14 डॉलर प्रति औस हो गये, जो 18 जुलाई के बाद का उच्चस्तर है. चांदी के भाव 0.6 परसेंट चढ़कर 20.08 डॉलर प्रति औस तक जा पहुंचे. वहीं दूसरी ओर इंडिया में दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 300 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,100 और 28,900 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुये. इससे पहले यह स्तर 21 मई को देखा गया था. इसके अलावा गिन्नी के भाव 100 रुपये चढ़कर 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुये. चांदी तैयार के भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 44,700 और वीकली डिलीवरी के भाव 140 से चढ़कर 44,180 रुपये किलो बंद हुये.

Hindi News from India News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk